सोनवर्षाराज. प्रखंड मुख्यालय स्थित सर हरिवल्लभ इंस्टिट्यूशन उच्च विद्यालय मैदान में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर शनिवार को सारी तैयारियां जोर शोर से की जा रही थी. आयोजित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियों का जायजा लिया गया. सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने दल-बल के साथ सभा स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सभा स्थल पर बनाए जा रहे मंच, बैरिकेडिंग, सुरक्षा घेराबंदी, यातायात नियंत्रण एवं भीड़ प्रबंधन की तैयारियों से संबंधित विस्तृत जानकारी ली. ताकि मुख्यमंत्री की सभा सुचारू रूप से संपन्न हो सके. उच्च विद्यालय मैदान में जमा बारिश के पानी को निकालने के अलावा, साफ-सफाई, पार्किंग, हेलीपैड आदि की व्यवस्था की जा रही थी. जदयू कार्यकर्ता व समर्थक भी आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी में जुटे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

