कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एनडीए सरकार पर बोला तीखा हमला sonbarsa vidhansabha 2025: सोनवर्षाराज. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की हजारों एकड़ ज़मीन उद्योगपतियों को मात्र एक रुपये के दाम पर दे दी गई है. अगर वही ज़मीन आम आदमी खरीदना चाहे तो उसे लोन के लिए दर-दर भटकना पड़ता है. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि आम लोगों का कर्ज माफ नहीं किया जाता. लेकिन अडानी-अंबानी जैसे उद्योगपतियों के हजारों करोड़ रुपये माफ कर दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि देश की संपत्ति को लगातार बेचा जा रहा है, जिससे आम जनता का हक छीना जा रहा है. उन्होंने बिहार की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि यहां संघर्ष ही संघर्ष है. रोजगार नहीं है, छोटी खेती से लोग गुज़ारा नहीं कर पा रहे हैं. छोटे दुकानदारों को आगे बढ़ाने की जगह नोटबंदी लाकर उन्हें और परेशान किया गया. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीते बीस वर्षों में ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिससे बिहार के लोगों को अपने ही राज्य में रोजगार और शिक्षा का अवसर मिले. उन्होंने कोसी क्षेत्र की समस्याओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि हर साल बाढ़ आती है, लोग बेघर होते हैं. लेकिन केंद्र सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं दिखती. प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है और इस बार बिहार की जनता अपने अधिकार और सम्मान की लड़ाई खुद लड़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

