महिषी. क्षेत्र के पस्तवार पंचायत के लक्ष्मीपुर धोरे में खेत से मखाना गुड़ी की चोरी को लेकर हुई गाली-गलौज व मारपीट में छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए. प्रथम पक्ष के मिथिलेश मुखिया ने महिषी थाना में ग्यारह लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज कराते विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है. मिथिलेश ने बताया कि उसके मखाना के खेत से दो बोरा मखाना के गुड़ी की चोरी हुई. खेत से मखाना गायब देख वह अज्ञात चोर को गाली दे रहे थे. उसी वक़्त गांव के हीं बिहारी मुखिया अपने परिजन के साथ पहुंच मारपीट करने लगे. इसके विपरित प्रतिपक्षी ने आरोप लगाते कहा कि वह मछली का व्यापार करते हैं व उधारी का पैसा मांगने पर मिथिलेश के परिजनों ने मारपीट की. थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

