20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विख्यात सितार वादक शुजात खान का होगा सितार वादन व गायन

निनाद के 20वीं वर्षगांठ पर 14 को होगा कार्यक्रम

निनाद के 20वीं वर्षगांठ पर 14 को होगा कार्यक्रम सहरसा भारतीय शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने के लिए समर्पित संगठन निनाद द्वारा अपनी 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 14 जुलाई को निनाद उत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा. जानकारी देते हुए निनाद के संस्थापक सचिव सह कोसी प्रमंडलीय आयुक्त नीलम चौधरी ने बुधवार को मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि प्रेक्षागृह में आयोजित निनाद महोत्सव का उद्देश्य कोसी की भूमि जो संगीत एवं साहित्य की भूमि रही है. शास्त्रीय संगीत ने हमेशा संगीत प्रेमियों को आकर्षित किया है. संगीत उत्सव लोगों को एक भव्य संगीत समारोह प्रदान करेगा व भारतीय शास्त्रीय संगीत की विविधता एवं उसकी गहराई को आम जनता तक पहुंंचायेगा. आयुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में देश के विख्यात इमदाद खान घराने के सितार वादक शुजात खान का सितार वादन व गायन होगा. इसके अलावा राजस्थान के प्रसिद्ध लोक गायक उस्ताद गफूर खान द्वारा लोक गीत एवं सूफी गायन की प्रस्तुति होगी. कार्यक्रम की शुरुआत अन्वेषा वर्मा एवं संदीप सरकार के कथक प्रस्तुति से होगी. कत्थक नृत्य प्रस्तुति भारतीय शास्त्रीय नृत्य की अद्वितीयता को दर्शाएगी एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी. जुहेब खान एवं शरीक मुस्तफा व तबले पर मिथिलेश झा संगत करेंगे. मंच संचालन डॉ अर्चना चौधरी द्वारा किया जायेगा. आयुक्त नीलम चौधरी ने शास्त्रीय संगीत प्रेमियों से महोत्सव को सफल बनाने की अपील करते विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7488452856 पर संपर्क करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें