सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा). मंगलवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एनडीए प्रत्याशी संजय सिंह के समर्थन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उच्च विद्यालय मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा कि पहले कहा जाता है था, जब तक रहेगा समोसे में आलू तब तक रहेगा बिहार में लालू, लेकिन आलू तो आज भी है लेकिन लालू गायब हो गया. उन्होंने कहा कि मैं संजय कुमार सिंह के लिए वोट मांगने आया हूं. संजय कुमार सिंह यहां से भारी भरकम मतों से विजयी होकर बिहार के विधानसभा में पहुंचेंगे और एनडीए के नेता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनायेंगे. इसलिए आपसे वोट मांगने आया हूं. नीतीश कुमार लंबे समय से राजनीतिक क्षेत्र में काम कर रहे हैं. लंबे समय तक राजनीतिक क्षेत्र में काम करने के बावजूद कोई भी मां का लाल बिहार का हो चाहे देश के किसी भी राज्य का हो , यह नहीं कह सकता कि नीतीश कुमार के दामन पर भ्रष्टाचार का कोई दाग लगा हो. इसलिए मैं वोट मांगने आया हूं. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए इस समय सारे देश में काम कर रही है. बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए वोट मांगने आया हूं. एनडीए ने जब जो कहा है ,उसे पूरा किया है. चाहे उसके लिए उसे कितनी भी बड़ी कीमत चुकानी ना पड़ी हो. क्योंकि मैं मानता हूं कि राजनीति क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होना चाहिए. लेकिन आजाद भारत में लंबे समय तक नेताओं के कथनी और करनी में अंतर होने के कारण ही भारत की राजनीति और भारत के नेताओं पर से जनता का विश्वास धीरे-धीरे समाप्त होता चला गया. उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में एनडीए ने कथनी और करनी के अंतर को अपनी तरफ से मिटाने की भरपूर कोशिश की है. हम जो कहेंगे वह पूरा करेंगे. आप देख लीजिए जो हमने अपने घोषणा पत्र में कहा है उसे पूरा किया है. आप हमारे पुराने सारे घोषणा पत्र देख लीजिए, जो – जो कहा है , उसका पालन किया है. जो हमने घोषणा पत्र जारी किया है, वह कोई साधारण घोषणा पत्र नहीं है बल्कि बिहार को ऊंचाइयों पर ले जाने की अटल प्रतिज्ञा है. यह बिहार के भविष्य की रूपरेखा है. नीतीश के सरकार में परिवर्तन दिखा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने नीतीश सरकार के पहले लालू की सरकार देखी है. आरजेडी और कांग्रेस की मिलीजुली सरकार को भी आपने काम करते देखा है. उस समय क्या हाल था. क्या नीतीश जी के सरकार में परिवर्तन नहीं दिख रहा है. परिवर्तन साफ-साफ दिख रहा है. इसलिए मैं यहां वोट मांगने आया हूं. उन्होंने कहा कि हमारे पीएम ने कहा था कि पांच लाख का इलाज करायेंगे, वह सिलसिला शुरू हो गया. पचास लाख नये पक्के मकान भी बनाए जायेंगे. हर जिले में एक फैक्ट्री होगी. बिहार में भी डिफेंस का एक कॉरिडोर बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार के बारे में देश की भावना बदल गयी है. दुनिया के विभिन्न देशों में पहले बिहार के बारे में क्या धारणा थी. अब वह बदल गयी है. अब नीतीश जी के आने के बाद कानून व्यवस्था को लेकर सभी की धारणा बदली है. उन्होंने कहा कि पीएम ने किसान सम्मान निधि की शुरुआत की. छह हजार रुपए आपके खाते में जाता है. सरकार बना दीजिए, अब छह हजार नहीं बल्कि नौ हजार आपके खाते में जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

