विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस हुई अलर्ट simri bakhtiyarpur vidhansabha 2025: सिमरी बख्तियारपुर. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशन में सोमवार को कनरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसी दियारा इलाके में जिला पुलिस एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा एरिया डोमिनेशन और फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने दियारा क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील और अति-संवेदनशील गांवों में घूमकर लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की. मार्च के दौरान पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से कहा कि वे चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के साथ सहयोग करें. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और रास्तों का भी जायजा लिया, ताकि मतदान दिवस पर किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने दिया जायेगा. किसी भी असामाजिक तत्व को कानून व्यवस्था भंग करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. फ्लैग मार्च में कनरिया थाना पुलिस के अलावा कई अन्य थाना क्षेत्रों की टीम, रैपिड एक्शन फोर्स के जवान शामिल थे. क्षेत्र में पुलिस बल की यह सक्रियता लोगों में सुरक्षा का भरोसा और मतदान के प्रति उत्साह दोनों बढ़ा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

