simri bakhtiyarpur vidhansabha 2025: सहरसा . विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर व्यय प्रेक्षक अरविंद कुमार चौरसिया ने रविवार की देर शाम 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. इस क्रम में स्थानीय ग्रामीणों से वार्तालाप में जानकारी ली कि उन्हें कोई प्रलोभन तो नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने इस अवसर पर एफएसटी द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की व कार्यशील एफएसटी को निर्धारित कार्यों में और तेजी लाने का निर्देश दिया. व्यय प्रेक्षक ने स्थानीय मतदाताओं से उत्साहपूर्वक मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष, पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया के लिए सतत प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

