महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व लोजपा रा के सुप्रीमो ने की संजय सिंह के समर्थन में मतदान की अपील Simri bakhtiyarpur vidhansabha 2025: सिमरी बख्तियारपुर . महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस एवं लोजपा रा के सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान रविवार को हवाई मार्ग से सिमरी बख्तियारपुर उच्च विद्यालय मैदान पहुंचे. उनके पहुंचते ही एनडीए प्रत्याशी संजय कुमार सिंह व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. एनडीए प्रत्याशी ने महाराष्ट्र के सीएम व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को पाग चादर पहनकर सम्मानित किया. जिसके बाद चिराग पासवान ने एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी संजय सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते कहा कि यह समय है, सही प्रत्याशी के चुनाव करने का. उन्होंने कहा कि हमारे केंद्र की सरकार व हमारे बिहार की सरकार अगले पांच सालों के लिए प्रतिबद्ध है, बिहार को एक विकसित बिहार बनाने के लिए. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि आने वाले समय में भारत एक विकसित देश बने. भारत विकसित देश तब बनेगा, जब हमारा बिहार विकसित बनेगा. बिहार का एक एक गांव एवं एक एक पंचायत विकसित बनेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में चौदह तारीख को एनडीए की सरकार बनने जा रही है. इसमें कहीं से कोई संदेह नहीं है. ऐसे में पूरी जिम्मेदारी सिमरी बख्तियारपुर की जनता की बनती है. उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा का नेतृत्व करने वाला एनडीए का विधायक होना चाहिए. यहां से जब एनडीए का विधायक जीत कर जाएगा तो सिमरी बख्तियारपुर की बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान होना सुनिश्चित होगा. अगर कोई दूसरे दल का विधायक बनकर जाएगा तो फिर पांच साल बहानेबाजी करेगा. उन्होंने बिना नाम लिए एनडीए प्रत्याशी संजय कुमार सिंह के प्रतिद्वंद्वी को ललकारते कहा कि उन्होंने मेरे पिता को धोखा देने का काम किया. उसके बाद मुझे धोखा देने का काम किया. यह परिवार किसी का सगा नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि जिसको हमने सांसद बनाया उसने मेरे पीठ में खंजर घोंपा. उन्होंने कहा कि जब यहां से एनडीए के प्रत्याशी संजय सिंह जीत कर जाएंगे तो वह मुख्यमंत्री जी के बगल में बैठकर काम करेंगे एवं सिमरी बख्तियारपुर में उद्योग लगाने पर चर्चा करेंगे. जिससे यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा. …. तेजस्वी के लालटेन में तेल नहीं, बिहार चलाना बच्चों का खेल नहीं : सीएम फडणवीस सिमरी बख्तियारपुर . रविवार को सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय मैदान में एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित करते महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहा है. वे तो केवल यह बताने आये हैं कि यहां संजय सिंह के भाग्य का फैसला होना नहीं है. यह चुनाव नीतीश जी, मोदी जी एवं चिराग भाई किसी के भाग्य का फैसला करने वाले नहीं हैं. यह चुनाव आपके भाग्य का फैसला करने वाला चुनाव है. बिहार के युवाओं के भाग्य का फैसला करने वाला चुनाव है. इस चुनाव का वोट यह तय करेगा कि मोदी, नीतीश एवं चिराग के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ेगा या फिर बिहार जंगलराज की ओर जायेगा. यह इसका फैसला करने वाला चुनाव है. उन्होंने कहा कि दोस्तो, तेजस्वी जी को बता दीजिए कि तेजस्वी भैया, आपके लालटेन में तेल नहीं एवं बिहार चलाना बच्चों का खेल नहीं है. बुझी हुई लालटेन के बजाय चमकता चिराग आपको राह दिखा सकता है. उन्होंने कहा कि आज मोदी एवं नीतीश के नेतृत्व में बिहार बदला है. गंगा का पुल हो या कोसी का पुल हो हर जगह पुल पुलिया का निर्माण हुआ है. उन्होंने कहा कि मोदी का सभी राज्यों पर प्यार है. लेकिन बिहार पर मोदी का सबसे ज्यादा प्यार है. मोदी के दिल में बिहार है एवं बिहार के मन में मोदी हैं. उन्होंने कहा कि एक अच्छा बिहार बनाने के लिए, आपके मन का बिहार बनाने के लिए, एक विकसित बिहार बनाने के लिए एनडीए के उम्मीदवारों को विजयी बनाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

