18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमरी बख्तियारपुर विस 2025 : महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस व चिराग पासवान करेंगे सभा को संबोधित

सिमरी बख्तियारपुर विस 2025 : महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस व चिराग पासवान करेंगे सभा को संबोधित

सिमरी बख्तियारपुर . सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को एनडीए प्रत्याशी संजय सिंह के समर्थन में बड़ी चुनावी रैली होने जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रविवार को हेलीकॉप्टर से सिमरी बख्तियारपुर पहुंचेंगे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी रहेंगे. दोनों नेता संयुक्त रूप से एनडीए प्रत्याशी संजय सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. स्थानीय स्तर पर इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है. उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित हो रहे इस सभा को लेकर तैयारियां जोर – शोर से जारी है. आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है. इधर दोनों नेताओं के आगमन के मद्देनज़र स्थानीय एनडीए इकाई ने क्षेत्र भर से लोगों की भीड़ जुटाने की रणनीति बनायी है. वहीं मंच पर एनडीए के स्थानीय और क्षेत्रीय नेताओं की भी उपस्थिति रहेगी. बताया जा रहा है कि यह सभा सिमरी बख्तियारपुर के चुनावी माहौल को और गरमा सकती है, क्योंकि यह एनडीए की अब तक की सबसे बड़ी शक्ति प्रदर्शन सभा मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel