Simri Bakhtiarpur Assembly Constituency 2025 News :सिमरी बख्तियारपुर. बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण शुरू हुआ. सुबह सात बजे जैसे ही मतदान केंद्रों पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई और वोटरों की लंबी कतार लग गयी. विशेष बात यह रही कि सुबह के समय पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की उपस्थिति अधिक थी. नगर परिषद क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोगों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. मतदानकर्मियों ने भी सुचारू रूप से वोटिंग कराने की पूरी तैयारी कर रखी थी. हालांकि कुछ मतदान केंद्रों से ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी की सूचना भी सामने आयी. प्राथमिक विद्यालय रानीहाट भट्टा टोला मतदान केंद्र पर मतदान शुरू होते ही ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गयी. इस कारण कुछ देर तक मतदान प्रक्रिया प्रभावित रही. चुनाव आयोग की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और थोड़े ही समय में मशीन को दुरुस्त कर मतदान फिर से प्रारंभ कराया गया. इसी प्रकार मध्य विद्यालय चकभारो मतदान केंद्र संख्या 277 पर भी ईवीएम में खराबी की सूचना आयी. इस केंद्र पर लगभग पंद्रह मिनट तक मतदान प्रक्रिया रुकी रही, लेकिन तकनीकी कर्मचारियों की तत्परता से मशीन को ठीक कर दिया गया, जिसके बाद वोटिंग सामान्य रूप से चलने लगी. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है. मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पुलिस बल और अर्धसैनिक बल लगातार गश्त कर रहे हैं. सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक राय और एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर दिनभर मतदान केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते नजर आये. वहीं ग्रामीण इलाकों में सुबह – सुबह ही मतदाता खेत-खलिहान का काम निपटा कर मतदान केंद्रों की ओर निकल पड़े. बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता भी अपने परिजनों की सहायता से मतदान करने पहुंचे. स्थानीय मतदाताओं का कहना है कि वे बेहतर प्रतिनिधि चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
…………………………………………………………………………………….महिलाओं की भागीदारी ने चुनाव को बनाया खासमतदान के दौरान महिलाओं की भारी भागीदारी ने इस चुनाव को खास बना दिया. कई केंद्रों पर महिलाओं की कतार पुरुषों से लंबी देखी गयी. विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं का उत्साह काबिले तारीफ रहा. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और अभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.
…………………………………………………………………………………………..प्रत्याशियों के दावे तेजसबने बतायी अपनी जीत को सुनिश्चित, अब 14 नवंबर पर टिकी निगाहेंसिमरी बख्तियारपुर. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान सम्पन्न हो जाने के बाद अब प्रत्याशियों के दावे का दौर शुरू हो गया है. हर दल अपने पक्ष में हवा बहने की बात कह रहा है और अपनी जीत को निश्चित बता रहा है.
जनता ने विकास को चुना, जंगलराज को नकारा – संजय सिंहएनडीए प्रत्याशी संजय सिंह ने सिमरी बख्तियारपुर में अपनी भारी जीत का दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 में सिमरी बख्तियारपुर से एनडीए की जीत सुनिश्चित है. मैं भारी मतों से विजयी होकर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करूंगा. परिणाम के दिन यह साफ हो जायेगा कि सिमरी बख्तियारपुर की जनता ने विकास को चुना है और जंगलराज की वापसी को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर में एनडीए की जीत केवल एक प्रत्याशी की जीत नहीं होगी, बल्कि यह जनता के विश्वास की जीत होगी.
यूसुफ ने कहा, जीतेगा महागठबंधन
महागठबंधन प्रत्याशी यूसुफ सलाउद्दीन ने भी अपनी जीत को सुनिश्चित बताते हुए कहा कि सिमरी बख्तियारपुर की जनता अमन – चैन और विकास चाहती है. जनता ने तेजस्वी यादव के पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई और सुनवाई वाली सरकार बनाने का फैसला कर लिया है. हमारी जीत सुनिश्चित है और सिमरी बख्तियारपुर की जनता ने दोबारा मुझे सेवा का मौका दे दिया है.
जनता जाग चुकी है- जनसुराज प्रत्याशी
जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र यादव ने कहा कि जनता अब पूरी तरह जाग चुकी है और बिहार में प्रशांत किशोर के नेतृत्व में नई राजनीति का दौर शुरू होगा.जनता ने फैसला कर लिया है कि प्रशांत किशोर के द्वारा बिहार को बेहतर तरीके से सजाया और संवारा जा सकता है. जनता ने तय कर लिया है और आधिकारिक ऐलान 14 नवंबर को होगा.
……………………………………………………………………………………………..युवा ने जोश, तो बुजुर्गों लोकतंत्र के प्रति दिखायी निष्ठासिमरी बख्तियारपुर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण में गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ. मतदान के दौरान पूरे क्षेत्र में लोकतंत्र का उत्सव दिखाई दिया. जहां एक ओर पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर बुजुर्ग मतदाताओं की भागीदारी ने लोकतांत्रिक चेतना की मिसाल पेश की. सुबह सात बजे जैसे ही मतदान शुरू हुआ, वैसे ही कई मतदान केंद्रों पर युवा मतदाता उत्साह के साथ कतारों में खड़े दिखाई दिए. पहली बार वोट डालने की खुशी उनके चेहरों पर झलक रही थी. मतदान के बाद अधिकांश युवा मतदाता अपनी उंगली पर लगी स्याही को गर्व से दिखाते हुए सेल्फी लेते नजर आये.पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में था गर्व
सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक युवा वर्ग ने लोकतंत्र के इस महापर्व को एक जश्न की तरह मनाया. नप क्षेत्र निवासी खुशी भगत ने उत्साहित होकर कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार शामिल हुई हूं.अच्छा लग रहा है. वोट डालने के बाद महसूस हुआ कि अब हम भी इस राज्य की दिशा तय करने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं. चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर भी युवा मतदाता सक्रिय दिखे. मतदान के बाद कई युवाओं ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें साझा कीं, जिससे चुनाव को लेकर जागरूकता और उत्साह दोनों का माहौल बना.जब तक जिंदा रहबै, वोट करबै…
जहां युवा वोट डालने में गर्व महसूस कर रहे थे, वहीं बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने कर्तव्य का उदाहरण पेश किया. कई जगहों पर वृद्ध मतदाता लाठी के सहारे या परिजनों के साथ मतदान केंद्रों तक पहुंचे. मध्य विद्यालय बेलवाड़ा में मतदान करने पहुंचीं लगभग नब्बे वर्षीय दुलार देवी लोकतंत्र की सच्ची साधक बन गईं. मतदान के बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि जब तक जिंदा रहबै, वोट करबै…लोकतंत्र के पर्व में हर पीढ़ी की भागीदारीसिमरी बख्तियारपुर में गुरुवार का दिन एक सामाजिक उत्सव जैसा रहा. सुबह-सुबह से लेकर शाम तक सभी आयु वर्ग के लोग मतदान केंद्रों की ओर रुख करते दिखे. कई परिवारों ने एक साथ मतदान किया. दादा-पोते, पिता-पुत्र और बहन-भाई एक ही केंद्र पर अपने मत का प्रयोग करते नजर आये. प्रशासन की ओर से दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. रैंप, व्हीलचेयर और स्वयंसेवकों की मदद से सभी को मतदान कराने की कोशिश की गयी.
……………………………………………………………………………….आम से खास, सबने किया मतदान, नावों से नदी पार कर पहुंचे मतदातासिमरी बख्तियारपुर
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के बेलवाड़ा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बेलवाड़ा मतदान केंद्र पर इस बार फिर अद्भुत दृश्य देखने को मिला. यहां चतरा, गोठ, सिरसिया और कोसी तटवर्ती इलाकों से सैकड़ों मतदाता नदी पार कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. नदी पार कर मतदान केंद्र तक पहुंचने वालों में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी रही. सुबह से ही मतदाताओं का समूह नावों में सवार होकर घाट की ओर निकल पड़ा. कुछ नावों में बुजुर्ग और महिलाएं भी थीं, जिनके चेहरे पर लोकतंत्र में भागीदारी की चमक साफ झलक रही थी. सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कोई साइकिल से, कोई पैदल तो कोई नाव के सहारे वोट डालने पहुंचा. चाहे शहर के मतदाता हों या गांव के, आम से लेकर खास तक, हर कोई मतदान केंद्र तक पहुंचा और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.प्रत्याशियों ने भी निभाया अपना लोकतांत्रिक कर्तव्य
सिमरी बख्तियारपुर सीट से चुनाव मैदान में उतरे तीनों प्रमुख प्रत्याशी एनडीए के संजय सिंह, महागठबंधन के यूसुफ सलाउद्दीन व जनसुराज के सुरेंद्र यादव ने भी अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान किया. मतदान करने के बाद तीनों प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपील करते हुए जनता से अधिकाधिक मतदान करने की अपील की.फोटो – सहरसा 34 – सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत बेलवाड़ा की तस्वीर, मतदाता नाव से मतदान केंद्र पहुंचे
फोटो – सहरसा 35 – नाव से उतर कर कमर भर पानी से गुजर के मतदान केंद्र पर जाते मतदाता फोटो – सहरसा 36 – बुजुर्ग मतदाता में भी दिखा उत्साहफोटो – सहरसा 37 – कोसी नदी में गश्त करती एसडीआरएफ की टीम
फोटो – सहरसा 38 – मध्य विद्यालय बेलवाड़ा में मतदान कर्मियों के लिए भोजन किया जा रहा तैयारफोटो – सहरसा 39 – उर्दू मध्य विद्यालय फकीर टोला सिमरी बख्तियारपुर
फोटो – सहरसा 40 – निर्वाचन कार्यालय में दिनभर मतदान केंद्रों की हुई लाइव मॉनिटरिंगफोटो – सहरसा 41 – मतदान के बाद राजद प्रत्याशी युसूफ सलाउद्दीन
फोटो – सहरसा 42 – मतदान के बाद एनडीए प्रत्याशी संजय कुमार सिंहफोटो – सहरसा 43 – मतदान के बाद जनसुराज प्रत्याशी सुरेंद्र यादव
फोटो – सहरसा 44 – मध्य विद्यालय राजनपुर में मतदाताओं की भीड़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

