सहरसा . सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 26 निवासी श्याम भारती को लोकजनशक्तिआर का पिछड़ा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. लोजपा (रा) के पिछले दो दशक से सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता रहे श्याम भारती को पिछड़ा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर शर्मा ने प्रदेश कार्यालय में उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा. प्रदेश अध्यक्ष शंकर शर्मा ने नवमनोनीत जिलाध्यक्ष को एक माह के अंदर जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर तक बूथ कमेटियों का गठन कर सूची समर्पित करने का निर्देश दिया है. मनोनीत होने के बाद श्याम भारती ने कहा कि वे पार्टी के दिशा-निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करते हुए संगठन को और मजबूत करेंगे. श्याम भारती को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर संजय पोद्दार, पूर्व जिला अध्यक्ष पूजा चौधरी, लोजपा नेता रमेश राय, पूर्व उपाध्यक्ष सौरभ कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष निर्मल भगत, विद्यानंद पासवान, जितेंद्र भारती, निलेश भारती सहित कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

