16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य स्तरीय सीनियर महिला–पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता सात से

जिला कुश्ती संघ तीसरा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता खेल भवन में आयोजित करा रहा है जो गर्व का विषय है. इससे पहले 2019 एवं 2021 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी.

सभी 38 जिले के प्रतिभागी लेंगे भाग सहरसा राज्य स्तरीय सीनियर महिला–पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता सात दिसंबर से खेल भवन में आयोजित किया जायेगा. इसमें राज्य के सभी 38 जिले के महिला–पुरुष पहलवान भाग लेंगे. लगभग तीन सौ पहलवानों का यहां समागम होगा. प्रतियोगिता बिहार कुश्ती संघ के तहत जिला कुश्ती संघ द्वारा आयोजित की जायेगी. इस राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में एक दिवसीय ट्रायल के तहत चयनित पहलवानों को नेशनल प्रतियोगिता में सिलेक्शन कर भेजा जायेगा. जिला कुश्ती संघ तीसरा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता खेल भवन में आयोजित करा रहा है जो गर्व का विषय है. इससे पहले 2019 एवं 2021 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. जिला कुश्ती संघ सचिव सह नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर ने कहा कि लगातार कुश्ती खेल में जिला बिहार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है. राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि बिहार कुश्ती संघ अध्यक्ष विशाल सिंह, महासचिव विनय कुमार सिंह, जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष सह उपाध्याक्ष नितेंद्र प्रताप नन्हे, साथ ही तमाम पदाधिकारियों का समागम होगा. जो ऐतिहासिक गौरवशाली क्षणों का गवाह बनेंगे. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष नितेंद्र प्रताप नन्हे, संरक्षक डॉ बिजय शंकर, वरीय अधिवक्ता संतोष दत्ता, व्यापार संघ अध्यक्ष अर्जुन चौधरी, डॉ बरुण कुमार, डॉ शिलेंद्र कुमार, डॉ रविकुमार, डॉ आरके सिंह, डॉ राकेश कुमार, समाजिक नेता धनश्याम चौधरी, सभी खेल संघ राज्य स्तरीय सदस्यों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel