23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीवी रोग के उन्मूलन को लेकर जिले के निजी चिकित्सकों के बीच वैज्ञानिक सत्र का हुआ आयोजन

निजी चिकित्सकों के बीच वैज्ञानिक सत्र का हुआ आयोजन

चिकित्सकों को दी गयी विस्तृत जानकारी सहरसा . यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीवी रोग के उन्मूलन को लेकर जिले के तहत निजी चिकित्सकों के बीच वैज्ञानिक सत्र सीवाई टीवी, पीएमटीपी व बीपाल्म रेजीमेन का कार्यशाला बुधवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ कात्यायनी कुमार मिश्रा व संचालन संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रतन कुमार झा ने किया. कार्यक्रम में आईएमए अध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह, सचिव डॉ रवि कुमार रवि व सभी मौजूद चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से डब्लूएचओ सलाहकार डॉ उमर, मो हैदर अकिल ने पीपीटी के माध्यम से निसय पोर्टल पर यक्ष्मा मरीजों का नोटिफिकेशन, सीवाई टीवी व विपाल्म रेजीमेन का विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम के माध्यम से निजी चिकित्सकों को बताया गया कि एमडीआर टीवी मरीजों का अब डेढ़ साल का लंबा इलाज नहीं होगा. सिर्फ छह महीना के इलाज से यह संभव होगा. विपाल्म रेजीमेन में चार दावों का संयोजन है. इसी के अनुसार एमडीआर टीवी को खत्म करने के लिए विपाल्म रेजीमेन से इलाज किया जायेगा. इस क्रम में टीवी मरीजों के साथ रहने वाले परिवार वालों को भी सीवाई टीवी का वैक्सीन देने के बाद टीवी इन्फेक्शन का पता होने पर टीपीटी की दवा दी जायेगी. संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रतन कुमार झा ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से जो भी संसाधन होगा, उपलब्ध करा दिया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ कात्यायनी मिश्र ने कहा कि टीवी बीमारी पर लगाम लगाने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है. उन्होंने कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते सभी को सक्रिय सहयोग के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया. कार्यशाला में डॉ एसपी विश्वास, डॉ एसके आजाद, डॉ एचआर मिश्रा, डॉ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ केके झा, डीपीएम विनय रंजन, सनोज कुमार, राहुल कुमार, सत्यम कुमार, काउंसलर सुजाता कुमारी, एसटीएस राजीव कुमार, डब्लूएचओ के प्रीतम कुमार सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत सुजाता कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन सत्यम कुमार ने किया. फोटो – सहरसा 03 – कार्यक्रम में भाग लेते चिकित्सक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें