जलई थाना में मामला दर्ज महिषी. क्षेत्र के बीरगांव पंचायत के नव सृजित मध्य विद्यालय कौआखोन में पदस्थापित व कार्यरत प्रधान अध्यापक फकरुल होदा का किसी दलीय प्रत्याशी के संग चुनाव प्रचार-प्रसार का वीडियो वायरल होने पर प्रशासनिक कार्यवाई हुई है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ भरत कुमार सिंह ने व्हाट्स एप्प ग्रुप पर वायरल वीडियो के आरोप में विद्यालय प्रधान पर जलई ओपी में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है. मामले को गंभीरता से लेते विभागीय कार्यवाई में आरोपी होदा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

