23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छता पर्यवेक्षक पर यूजर चार्ज की 64 हजार राशि गबन करने का आरोप

स्वच्छता पर्यवेक्षक पर यूजर चार्ज की 64 हजार राशि गबन करने का आरोप

सत्तरकटैया . प्रखंड के सिहोल पंचायत के स्वच्छता कर्मियों ने डीएम सहित विभिन्न पदाधिकारियों को आवेदन देकर स्वच्छता पर्यवेक्षक कन्हैया मुखिया पर यूजर चार्ज की राशि गबन करने का आरोप लगाया है. स्वच्छता कर्मियों द्वारा समर्पित आवेदन में कहा गया है कि स्वच्छता पर्यवेक्षक कन्हैया मुखिया ने यूजर चार्ज की राशि बैंक में जमा करने के नाम पर प्रत्येक स्वच्छता कर्मी से पांच सौ रुपये प्रतिमाह की दर से आठ माह का चार हजार प्रति कर्मी से कुल 16 कर्मी का 64 हजार वसूली कर बैंक खाता में जमा नही किया. सभी पैसा को गबन कर लिया गया. कहने पर हमलोगों के साथ गाली-गलौज की जाती है. स्वच्छता कर्मी भूमि राम, विनोद शर्मा, विजय रजक, किसो राम, चंदन कुमार, मुकेश पासवान, रोहित सादा, सोनी कुमारी, रामदेव राम सहित अन्य ने बताया कि आवेदन देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नही की गईं है. मालूम हो कि स्वच्छता कर्मी को प्रत्येक घर से यूजर चार्ज की राशि की वसूली कर स्वच्छता पर्यवेक्षक के पास जमा किया जाता है. जिसे स्वच्छता पर्यवेक्षक द्वारा पंचायत के सरकारी खाते में जमा करना है. सिहोल पंचायत के मुखिया से पूछने पर उन्होंने बताया कि पंचायत के खाते में राशि जमा नही की गईं है. इस मामले में पूछने पर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक मनीषा कुमारी कुछ भी बताने से परहेज किया. वही बीडीओ रोहित कुमार साह ने बताया की आवेदन मिला है. जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर समुचित करवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel