Saharsa vidhansabha 2025: सहरसा . जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर गठित कोषांगो द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. सभी कोषांग को निर्वाचन निमित निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया. बैठक में कोषांग से संबंधित वरीय एवं नोडल पदाधिकारी मौजूद थे. ईवीएम, वीवीपैट वितरण एवं संग्रहण के लिए प्रतिनियुक्त को दिया गया प्रशिक्षण सहरसा . जिला के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित कर्मी, पदाधिकारी जो ईवीएम, वीवीपैट वितरण एवं संग्रहण के लिए प्रतिनियुक्त है के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. प्रत्येक वितरण व संग्रहण के लिए लगभग 15 टेबल स्थापित किये गये हैं. इसके अतिरिक्त पीठासीन पदाधिकारी के सहायता के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार हेल्पडेस्क बनाए गये हैं. जिसमें मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

