शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक महिलाओं ने बढ़ चढ़कर दी अपनी भागीदारी saharsa vidhansabha 2025: सहरसा . विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव गुरुवार को संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों सहित मतदाताओं को 14 नवंबर पर नजर टिकी है कि किसकी जीत व किसकी हार होती है. इधर प्रत्याशियों की धड़कन भी तेज है कि मतदाताओं ने उनके भाग्य में क्या फैसला दिया है. वहीं इस विधानसभा चुनाव में भी पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं का मतदान प्रतिशत अधिक रहा. जिले के सभी चार विधानसभाओं में हुए चुनाव में सभी विधानसभा में महिलाओं का मतदान प्रतिशत अधिक रहा. पुरूषों ने जहां ओवर ऑल 63.49 प्रतिशत मतदान किया. वहीं महिलाओं ने ओवर ऑल 75.86 प्रतिशत मतदान किया. पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं ने 12.37 प्रतिशत मतदान अधिक किया. पूर्व में हुए विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भी महिलाओं का मत प्रतिशत पुरूषों की अपेक्षा अधिक रहा था. जो इस विधानसभा चुनाव में भी बरकरार रहा एवं उनके प्रतिशत में भी बढ़ोत्तरी हुई. ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक महिलाओं ने बढ़ चढ़कर मतदान किया. पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार 11.29 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है. इनमें महिलाओं की भागीदारी अधिक रही है. ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों के अधिकांश मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. सुबह से ही महिलाओं में मतदान का उत्साह देखा गया. जो मतदान समाप्ति तक बना रहा. सोनवर्षा विधानसभा में जहां 60.92 प्रतिशत पुरुष ने मतदान किया. वहीं 76 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया. सहरसा विधानसभा में 67.09 प्रतिशत पुरुषों ने एवं 73.03 प्रतिशत महिलाओं ने, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में 61.96 प्रतिशत पुरुष एवं 77.15 प्रतिशत महिलाओं ने एवं महिषी विधानसभा में 63.34 प्रतिशत पुरुष तथा 77.87 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया. सभी चारों विधानसभाओं में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी दी. शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह महिलाओं ने पुरुषों की अपेक्षा अधिक मतदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

