23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saharsa vidhansabha 2025: जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के 45 प्रत्याशियों के भाग्य अब ईवीएम में बंद

saharsa vidhansabha 2025: जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के 45 प्रत्याशियों के भाग्य अब ईवीएम में बंद

कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों बज्रगृह संबंधित प्रत्याशियों के समक्ष किया गया सीलबंद, हो रही बज्रगृह की कड़ी चौकसी saharsa vidhansabha 2025: सहरसा. जिले में चारों विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जिला स्कूल, जिला गर्ल्स स्कूल व रमेश झा महिला कॉलेज में कड़ी निगरानी व सुरक्षा के बीच ईवीएम रखे गये हैं. जहांं चौबीस घंटे सुरक्षा बल निगरानी कर रहे हैं. गुरुवार की देर रात तक पहुंचे सभी ईवीएम को जिला ऑब्जर्वर एवं सभी संबंधित प्रत्याशियों के समक्ष तीनों बज्रगृह को सील किया. मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. जिला स्कूल में सहरसा, रमेश झा महिला कॉलेज में सोनवर्षा व महिषी विधानसभा के ईवीएम रखे गये हैं. वहीं गर्ल्स स्कूल में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम बज्रगृह में रखें गये हैं. जहां उनकी गिनती की जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से मुकम्मल तैयारी कर ली है. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के 45 प्रत्याशियों के भाग्य अब ईवीएम में बंद है. जिसको लेकर मतगणना होने तक प्रत्याशियों की धडकनें तेज हो गयी है. मतदान समाप्ति के बाद राजनीतिक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर हुए मतदान को लेकर अपने हिसाब से हुए मतदान का आकलन कर रहे हैं. समर्थक अपने प्रत्याशियों की जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहें हैं. आम लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न होने पर संतोष व्यक्त किया है. जिला प्रशासन बज्रगृह की सुरक्षा का लगातार जानकारी ले रहे हैं. कड़ी निगरानी व सुरक्षा के बीच तीनों बज्रगृह की निरंतर रखवाली की जा रही है. 14 नवंबर को मतगणना को लेकर सभी प्रत्याशी अपने-अपने प्रतिनिधियों का चयन की तैयारी चल रही है. वहीं मतगणना हाल में सभी तरह की व्यवस्था लगभग पूरी कर ली गयी है. मतगणना के लिए लगाए जाने वाले कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. जिससे मतगणना का कार्य सुगमता से संपन्न हो सके. विधानसभावार मतगणना की तैयारी व प्रत्येक राउंड की जानकारी की व्यवस्था की गयी है. मतगणना केंद्र पर विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. इन रास्तों को पूरी तरह सील किया जायेगा. मतगणना केंद्र पर प्रत्याशियों एवं समर्थकों के आवाजाही पर रोक रहेगा. गिनती समाप्त होने के बाद संबंधित प्रेक्षक व जिलाधिकारी मतगणना केंद्र पर विजेता को जीत का प्रमाण पत्र सौंपेंगे. विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रमुख दलों सहित अन्य प्रत्याशियों के कार्यालय में दिनभर जुटे रहे समर्थक कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र का फीडबैक देते किया जीत का दावा सहरसा . विधानसभा चुनाव का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद शुक्रवार को अधिकांश प्रत्याशियों का समय पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जोड़ घटाव करने में गुजरा. जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख दलों के प्रत्याशी अपनी जीत व हार का प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ फीडबैक लेते नजर आए. हालांकि सभी प्रत्याशी देर रात तक बज्रगृह के सील होने के मौके पर मौजूद रहने के कारण सुबह में प्रत्याशियों के घरों एवं मुख्य कार्यालय पर सन्नाटा छाया रहा. दिन के 10 बजे के बाद प्रत्याशियों के समर्थक उनके कार्यालय में पहुंचने लगे. दोपहर तक बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ता पहुंचे जहां अपने क्षेत्र का समीकरण प्रत्याशी के साथ साझा किया. सहरसा विधानसभा के कुल 10 प्रत्याशियों की निगाह अब 14 नवंबर को होने वाले मतगणना पर टिकी है. कुछ नेताओं की दिनचर्या अच्छी रही तो कुछ नेताओं की दिनचर्या थोड़ी टेंशन में दिखी. वहीं दिनभर सभी चौक-चौराहे, चाय नाश्ते की दुकान पर लोगों में पक्ष व विपक्ष में हुए मतदान पर चर्चा होते देखा गया. मतदान के बाद मतदाताओं की चुप्पी से समर्थकों के बीच भी संशय की स्थिति बनी है. सहरसा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी से आलोक रंजन, महागठबंधन से आईपी गुप्ता, जन सुराज से किशोर कुमार, बहुजन समाज पार्टी से अजब लाल मेहता, स्वाधीनता पार्टी से अमर शंकर, राष्ट्रीय समाज पक्ष से बिट्टू कुमार, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से मो अमीरुल हसन, निर्दलीय देवचंद्र यादव, निर्दलीय रमेश साह एवं निर्दलीय मो नजीर मैदान में हैं. जबकि निर्दलीय मो नजीर ने मतदान से पहले अपना समर्थन महागठबंधन को दे दिया था. सहरसा विधानसभा में पुरूष 193558, महिला 176350, अन्य चार सहित कुल 369912 मतदाताओं में 69.73 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा प्रत्याशियों के किए गए भाग्य का फैसला इवीएम में बंद है. जिनमें 69.73 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. भाजपा प्रत्याशी आलोक रंजन के आवास स्थित कार्यालय में 12 बजे के बाद कार्यकर्ताओं का हुजूम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विभागों से पहुंचना शुरू हो गया. जिसके बाद मतदान प्रतिशत से लेकर पक्ष एवं विपक्ष में किये गये मतदान की एक-एक कर जानकारी प्रत्याशी ने ली. समर्थकों ने उनके पक्ष में भारी मतदान की बात कही. वहीं मुख्य विपक्षी महागठबंधन के इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी प्रत्याशी आईपी गुप्ता, जन सुराज पार्टी के किशोर कुमार के आवास स्थित कार्यालय में दोपहर के बाद समर्थकों का भीड़ लगा रहा. समर्थकों ने उनके पक्ष में भारी मतदान की बात कही. साथ ही जीत का भी दावा किया. इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जोर आजमा रहे प्रत्याशियों की भी दिनचर्या समर्थकों से मिलने जुलने में ही बीती. समर्थकों ने उन्हें अपने क्षेत्र का पूरा ब्यौरा साझा किया. वहीं अन्य दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ फीडबैक लेने में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel