23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saharsa vidhansabha 2025:मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक पवित्र दायित्वः आशुतोष कुमार झा

saharsa vidhansabha 2025:

व्यवहार न्यायालय परिसर में चलाया गया विशेष मतदाता जागरूकता अभियान saharsa vidhansabha 2025: सहरसा . जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत मंगलवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में विशेष मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदाताओं को उनके मताधिकार व कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार झा, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश दो बिनोद कुमार झा, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा संघ, सभी न्यायिक पदाधिकारी, व्यवहार न्यायालय एवं नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग सह निदेशक डीआरडीए वैभव कुमार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार संजय कुमार सहित न्यायिक सेवा से जुड़े अनेक अधिकारी, अधिवक्ता, न्याय मित्र एवं कर्मचारी मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र की मजबूती में भागीदार बनना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वीप अभियान के माध्यम से आम जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार झा ने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक पवित्र दायित्व है. यह प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करें एवं लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें. उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, न्यायिक प्रक्रिया के साथ नागरिकों के बीच विधिक जागरूकता एवं लोकतांत्रिक समझ विकसित करने का भी कार्य करती है. इस अभियान का उद्देश्य है कि हर नागरिक अपने मत का महत्व समझे एवं मतदान दिवस पर मतदान केंद्र जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इस इसी क्रम में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह निदेशक डीआरडीए वैभव कुमार ने मौजूद सभी मतदाताओं को जिला प्रशासन द्वारा हर एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए कि गयी व्यवस्था से अवगत कराया. साथ ही उन्होंने कहा कि लोक तंत्र कि मजबूती तभी संभव है तब सभी पत्र नागरिक मतदान केंद्र तक पहुंचे एवं अपने मत का प्रयोग करें. कार्यक्रम के क्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मौजूद सभी मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलायी. साथ ही मतदान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गयी. कार्यक्रम के दौरान प्रेरक नारों की प्रस्तुतियां दी गयी. इन प्रस्तुतियों ने मौजूद जनसमूह में लोकतंत्र के प्रति उत्साह एवं जिम्मेदारी की भावना को और अधिक प्रबल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel