अंतिम दिन प्रत्याशियों ने किया रोड शो व झोंकी आखिरी ताकत saharsa vidhansabha 2025: सहरसा . प्रथम चरण में जिले में गुरुवार को हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर विधानसभा चुनाव प्रचार मंगलवार की संध्या पांच बजे थम गया. शाम पांच बजते ही सभी दलों के चुनाव प्रचार का शोर समाप्त हो गया. जबकि पांच नवंबर तक प्रत्याशी व उनके कार्यकर्ता डोर टू डोर अपना जन संपर्क अभियान जारी रखेंगे. चुनाव को लेकर 15 दिनों से अधिक समय से विभिन्न प्रचार माध्यमों से विधानसभा उम्मीदवार अपना व अपने दल के लिए अभियान चला रहे थे. इस दौरान सैकडों राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेताओं की सभा व रोड शो कार्यक्रम आयोजित किया गया. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक नेताओं व कार्यकर्ताओं का दौरा जारी रहा. सभी दल शहरों से लेकर सूदूर गावों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों से अपना प्रचार अभियान चला रहे थे, जो शाम होते ही खामोश हो गया. प्रचार के दौरान लोगों को अपने ओर आकर्षित करने के लिए नुक्कड़ सभा, रोड शो का भी सहारा लिया गया. चुनाव के अंतिम समय को देखते हुए सभी प्रत्याशी व दलों के नेता प अपनी पूरी ताकत झोंक रखी थी. मंगलवार की संध्या पांच बजे ये सभी तरह के प्रचार थम गये. जबकि प्रत्याशियों एवं उनके कार्यकर्ताओं द्वारा पांच नवंबर तक जन संपर्क अभियान जारी रहेगा. हालांकि इस बार चुनाव में मतदाताओं के अधिक भागीदारी को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत शहरी क्षेत्र से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है. जिसमें जीविका दीदियों ने फड़ी संख्या में भागीदारी दी है. जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना दिख रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

