22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कक्ष सज्जा में सहरसा डीएवी ने द्वितीय स्थान किया प्राप्त

कक्ष सज्जा में सहरसा डीएवी ने द्वितीय स्थान किया प्राप्त

डीएवी में चार दिवसीय चरित्र निर्माण कार्यक्रम का हुआ आयोजन सहरसा . डीएवी पब्लिक स्कूल बीएसईबी कॉलोनी पटना के प्रांगण में तीन अप्रैल से चार दिवसीय चरित्र निर्माण कार्यक्रम का आयोजन आर्य प्रतिनिधि उपसभा बिहार द्वारा किया गया. कार्यक्रम में 50 डीएवी विद्यालयों के लगभग दो हजार से अधिक छात्र-छात्राएं व शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार एवं पथ निर्माण मंत्री नीतीन नवीन ने किया. बिहार के डीजीपी विनय कुमार विशिष्ट अतिथि रहे. मुख्य अतिथि सह निदेशक डीएवी पब्लिक स्कूल्स सीएमसी नई दिल्ली डॉ निशा पेशीन ने डीएबी बीएसईबी कॉलोनी पटना में चल रहे चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर में अपने संबोधन में कहा कि चरित्र ही सबसे बड़ा धन होता है. जिसमें गुणोत्तर वृद्धि करने के उद्देश्य से डीएवी चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन करती है. यह मानव में मानवता भरने का एक प्रयास है. आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा के प्रधान एसके झा ने ध्वजारोहण कर कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास तभी हो सकता है जब उनके अंदर संस्कृति एवं संस्कार का भाव भर जाता है. समारोह में आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा के उपप्रधान एचके सिंह, मंत्री केके सिन्हा, सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी वी आनंद कुमार, अनिल कुमार एवं सबिता सहित कई स्कूलों के प्राचार्यों ने भाग लिया. शिविर की शुरुआत योगाभ्यास एवं 51 कुंडीय हवन यज्ञ से हुआ. कार्यक्रम में बच्चों के बीच रंगोली, कक्ष सज्जा, नाटक, डायरी लेखन आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीएवी सहरसा के छात्र-छात्राओं ने कक्ष सज्जा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर डीएवी सहरसा को गौरवान्वित किया. डीएवी सहरसा के प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने सभी विजेताओं को आशीर्वाद दिया एवं सभी अभिभावकों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. बच्चों को सफल नेतृत्व करने में विद्यालय के शिक्षक विवेक कुमार वत्स, करणदीप सिंह एवं रिंकी कुमारी का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel