18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहरसा विधानसभा 2025 : एनडीए द्वारा जारी संकल्प पत्र विकसित बिहार बनाने का है संकल्प

सहरसा विधानसभा 2025 : एनडीए द्वारा जारी संकल्प पत्र विकसित बिहार बनाने का है संकल्प

महागठबंधन द्वारा जारी किया गया घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदाः सांसद सहरसा . एनडीए गठबंधन द्वारा जारी संकल्प पत्र को लेकर सहरसा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक डॉ आलोक रंजन के आवास पर शुक्रवार को मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता की गयी. वार्ता के दौरान हजारीबाग के भाजपा सांसद मनीष जायसवाल एवं विधायक आलोक रंजन ने कहा कि एनडीए का जारी संकल्प पत्र विकसित बिहार के संकल्प का आइना है. जबकि महागठबंधन द्वारा जारी किया गया घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन का बजट मुंगेली लाल के हसीन सपने जैसा है. लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है. एनडीए का घोषणा पत्र विकास का बजट है. जबकि महागठबंधन जनता को धोखा देकर जंगल राज लाना चाहता है. ऐसे में आम जनता को झूठ से सचेत रहने की जरूरत है. महागठबंधन द्वारा हर एक व्यक्ति को नौकरी देने की घोषणा बिल्कुल हास्यपद है. महागठबंधन द्वारा किये गये घोषणा की पूर्ति के लिए बिहार को 20 लाख करोड़ रुपए से अधिक का बजट चाहिए. जबकि वर्तमान में बिहार का बजट तीन लाख करोड़ से अधिक का है. एनडीए द्वारा जारी किये गये घोषणा पत्र के समय एनडीए के घटक दलों के सभी प्रमुख नेता शामिल थे. जबकि महागठबंधन द्वारा जारी किये गये घोषणा पत्र के समय कांग्रेस का कोई भी बड़ा लीडर मौजूद नहीं था. एनडीए गठबंधन के जारी घोषणा पत्र में एक करोड़ सरकारी नौकरी व रोजगार दिया जायेगा. हर जिले में फैक्ट्री व 10 नये औद्योगिक पार्क का निर्माण होगा. महिला रोजगार योजना से महिलाओं की दो लाख तक की सहायता राशि दी जायेगी. एक करोड़़ महिलाएं लखपति दीदी बनेंगी सहित सभी वर्गों के लिए इस घोषणा पत्र में काम करने का संकल्प है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा, शिव भूषण सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष माधव चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel