सोनवर्षाराज. बिहार के कार्यपालक सहायक व आईटी सहायक द्वारा मानदेय वृद्धि को लेकर किये गये दो दिवसीय हड़ताल की वजह से दूसरे दिन शनिवार को भी आरटीपीएस के सभी काउंटर पूरी तरह बंद रहे. आरटीपीएस काउंटर बंद रहने से जरुरतमंदों का सभी काम काज बाधित हो गया है. प्रखंड के कार्यपालक सहायक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि पूरे बिहार में आईटी कर्मी सामूहिक हड़ताल के तहत कामकाज ठप किए हुए हैं. वहीं संघ के पदाधिकारी पटना के गांधी मैदान में दो दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर बैठे हुए हैं. संघ का कहना है कि आईटी सहायक व कार्यपालक सहायकों का सरकार द्वारा मानदेय वृद्धि नहीं किए जाने पर आगामी छह अक्तूबर से वे सब भूख हड़ताल पर जायेंगे. सिंह ने कहा कि कार्यपालक सहायक व आईटी सहायक से आरटीपीएस में कन्या उत्थान, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोटेशन, मतदान आदि में रात रात भर काम कराया जाता है. लेकिन वेतन वृद्धि की बात जब आती है तो सरकार मुंह फेर लेती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

