सलखुआ . बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के आह्वान पर सलखुआ प्रखंड में विगत मार्च से कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिसके कारण अंचल कार्यालय सहित पंचायतों में एफसी राजस्व का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है. कर्मचारी संघ ने 17 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर सरकार के नीतियों का विरोध किया है. कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में कर्मचारियों की ग्रेड पे में 2800 रुपये की वृद्धि और अपने गृह जिले में पदस्थापन की मांग शामिल है. कर्मचारियों का कहना है कि ना तो उन्हें सम्मानजनक ग्रेड पे मिल रहा है और ना ही अन्य सुविधाओं का लाभ,ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ नहीं मिलने से वे घर से दूर काम करने को मजबूर है. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण न केवल अंचल कार्यालय बल्कि पंचायतों में भी आम जन व छात्र-छात्राओं का कार्य प्रभावित हो रहा है. इससे भूमि संबंधित कार्य, नामांतरण, खाता सुधार, जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र बनाने समेत अन्य सरकारी सेवाएं पूरी तरह से बाधित हो गयी है. हड़ताल के कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पंचायत के विभिन्न कार्य रुकने से लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. राजस्व कर्मचारी वरुण कुमार का कहना है कि जब तक हम लोगों की मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. इस हड़ताल से न केवल सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में विकास के कार्यों की रफ्तार भी धीमी पड़ गयी है. कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांगें उचित है और सरकार को इन पर शीघ्र विचार करना होगा. इस मौके पर कर्मचारी वरुण कुमार, गौतम कुमार चौधरी, संदीप कुमार साह व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है