पतरघट. पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत पामा पंचायत स्थित वार्ड 6 के निवासी पीड़ित पिता ने अपने 19 वर्षीय पुत्री के अपहरण कर लिए जाने के मामले में थाना अध्यक्ष पस्तपार को आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कराया है. पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़ित पिता ने कहा है कि सोमवार की शाम उनके पड़ोसी मिथिलेश कामती, राजू कुमार रमण, प्रिंस कुमार, मनीष कुमार उनकी पुत्री को अपहरण कर ले जा रहा था. जिसे उनका लड़का सौरभ कुमार द्वारा देखकर हो-हल्ला कर सबको बताया गया. घटना की सूचना पाकर पस्तपार पुलिस भी मौके पर जब तक पहुंची, तब तक सभी नामित उनकी पुत्री को लेकर फरार होने में कामयाब रहा. उन्होंने कहा है कि पूर्व में भी उनके लड़के को आरोपियों द्वारा चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. इस बाबत थाना अध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है. उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदन पर दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर भगाईं गई लड़की को सकुशल बरामद करनें की दिशा में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि मामला अपहरण का है या प्रेम प्रसंग का, इसका खुलासा लड़की बरामद होने से होगा. थाना अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में आपसी विवाद में आवेदक के पुत्र के घायल होने पर प्रिंस कुमार व मनीष कुमार को नामजद भी किया गया था. इधर उक्त घटना को लेकर बस्ती में तनावपूर्ण स्थिति बनीं हुईं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

