21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पस्तवार पैक्स अध्यक्ष के पद पर राहुल राज हुए विजयी

पस्तवार पैक्स अध्यक्ष के पद पर राहुल राज हुए विजयी

महिषी. शनिवार को क्षेत्र के पस्तवार पंचायत के पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों के निर्वाचन के लिए हुए मतदान के बाद देर शाम प्रखंड कार्यालय में मतगणना का कार्य कराया गया. कुल 582 मतदाताओं में 318 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अध्यक्ष के पद पर कुल तीन उम्मीदवारों में पूर्व मुखिया राहुल राज को सर्वाधिक 165 मत प्राप्त हुए. उमाकांत मुखिया को 64 व विक्की कुमार को 67 मत पाकर संतोष करना पड़ा. 22 मत रद्द घोषित किये गये. इस प्रकार राहुल ने बड़े अंतर से शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया. इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों में पिछड़ा वर्ग से दो पदों पर एकल नामांकन के कारण जीतेंद्र कुमार व बबिता कुमारी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. सामान्य कोटि से रेणु देवी व आरती देवी, अति पिछड़ा वर्ग से शंभु मुखिया व रेखा देवी सहित गणेश महतो व फुलेश्वर मुखिया, किशुन पासवान व उषा देवी अधिकतम मत प्राप्त कर विजयी हुए. बीडीओ सुशील कुमार ने राहुल को जीत का प्रमाण पत्र हस्तगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें