होगा रेडियो ईस्ट एन वेस्ट 88.4 एफएम का नियमित प्रसारणटेलीग्राफ एक्ट के तहत भारत सरकार से मिला 24 घंटे प्रसारण का लाइसेंस सहरसा नगर निगम वार्ड 21 स्थित ईस्ट एंड वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के कांफ्रेंस हॉल में बुधवार को प्रेस वार्ता का आयोजन रेडियो ईस्ट एन वेस्ट 88.4 एफएम द्वारा आयोजित किया गया. प्रेस को संबोधित करते ईस्ट एन वेस्ट शैक्षणिक संस्थान समूहके अध्यक्ष डॉ रजनीश रंजन ने कहा कि ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन बोरिंग रोड, पटना विगत दो दशकों से शिक्षा एवं जन स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में कोसी व मिथिला अंचल में लगातार सेवा करती आ रही है. कोसी मिथिला की लोक संस्कृति, लोकाचार, लोकभाषा, मैथिली भाषा, साहित्य के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ मनोरंजन के विविध आयामों को जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से वर्ष 2024 के जून माह में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सीआरएस योजना के तहत रेडियो स्टेशन स्थापित करने की दिशा में प्रयास शुरु किया गया. जिसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पिछले आठ अक्तूबर को ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ रजनीश रंजन को रेडियो स्टेशन स्थापित करने के लिए लेटर आफ इंटेंट दिया गया. फिर से भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने 25 नवंबर को मेसर्स रेडियो ईस्ट एन वेस्ट को 88.4 मेगाहर्ज महानिदेशिका मनीषा रंजन को आवंटित किया. साथ ही 26 नवंबर को वॉयरलेस टेलीग्राफ लाइसेंस प्रदान किया. इसी क्रम में भारत सरकार के इंडियन टेलीग्राफ एक्ट में वर्णित सभी वांछित योग्यताओं को पूरा करते हुए रेडियो स्टेशन स्थापित कर बीते 26 जनवरी से परीक्षण प्रसारण प्रारंभ किया गया. इसी क्रम में 19 फरवरी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा इंडियन टेलीग्राफ एक्ट की धारा के तहत 24 घंटे के नियमित प्रसारण के लिए वायरलेस ऑपरेटिंग लाइसेंस प्रदान किया गया. उन्होंने कहा कि आगामी दो अप्रैल को अपराह्न तीन बजे से रेडियो ईस्ट एन वेस्ट 88.4 एफएम का लोकार्पण सह नियमित प्रसारण का उद्घाटन होगा. जिसमें राज्य के कई मंत्री, सांसद, विधायक एवं भारत सरकार के वरीय पदाधिकारी सहित कोसी प्रमंडल के प्रबुद्ध शिक्षाविद्, वरिष्ठ किसान, व्यापार जगत के बड़े हस्ताक्षर सहित चिकित्सा जगत के लब्ध प्रतिष्ठित चिकित्सक, सामाजिक एवं राजनीतिक के चर्चित चेहरे साक्षी बनेंगे. मौके पर रेडियो ईस्ट एन वेस्ट की महानिदेशका मनीषा रंजन, स्टेशन मैनेजर सलीम सहगल, क्रिएटिव हेड किसलय कृष्ण समेत खेत-खलिहान के प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव मुक्तेश्वर मुकेश एवं शिक्षा शास्त्र की बात एवं म्यूजिक यात्रा के प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव विष्णु स्वरूप सहित तकनीकी सहायक संदीप यादव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

