ट्रेड यूनियन व किसान मोर्चा के राष्ट्रीय व्यापी आह्वान पर निकाला प्रतिरोध मार्च
सहरसा. संयुक्त ट्रेड यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्र व्यापी आह्वान पर बुधवार को मजदूर और किसान विरोधी कानून के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया. मार्च वीर कुंवर सिंह चौक से समाहरणालय तक निकाला गया. सीटू, एटक एवं किसान संगठन के झंडों बैनर तले किसान मजदूरों का बड़ा जत्था सरकार के खिलाफ मजदूर विरोधी चार लेबर कोड बिल रद्द करों, बख्तियारपुर एवं सोनवर्षा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को निलंबित करों, किसानों को फसलों का सही दाम दो, एमएसपी की गारंटी करो, मोंथा चक्रवर्ती तूफान से क्षति हुई फसल का उचित मुआवजा किसानों को दो, किसान मजदूर विरोधी सरकार मुर्दाबाद, हिटलरशाही नहीं चलीं तो मोदी शाही नहीं चलेगी, धान क्रय एवं भुगतान तुरंत शुरू करों, खाद बीज की किल्लत एवं कालाबाजारी पर रोक लगाओ के गगन फेदी नारे लगा रहे थे. समाहरणालय पर पहुंच प्रतिरोध मार्च सभा में तब्दील हो गया.सीटू नेता नसीम उद्दीन की अध्यक्षता में चली सभा को संबोधित करते बिहार राज्य किसान सभा के प्रदेश महासचिव विनोद कुमार ने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसान विरोधी व मजदूर विरोधी जनविरोधी सरकार है. जब से सत्ता में सरकार आयी तब से अपने पूंजीपतियों मित्रों को खुश करने के लिए सुनियोजित तरीके से एक पर एक हमला कर रही है. मजदूरों ने अपनी शहादत के बल पर 44 कानून बनाया, लेकिन भाजपा सरकार ने अपने चहेते पूंजीपति दोस्त को फायदा पहुंचाने के लिए 44 कानून खत्म कर चार लेबर कोड बिल लाया. जिसने मजदूर वर्ग के घाव पर नमक छिड़क दिया, जो बर्दाश्त नहीं करेंगे. किसान आंदोलन में शहीद किसान के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाये.
सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि भाजपा-जदयू गठजोड़ सरकार में कानून व्यवस्था फेल है. सरकार किसान के जमीन को छीनकर अडानी को 1050 एकड़ जमीन एक रुपये प्रति एकड़ दर से 33 साल के लिए दे दिया. किसान सभा के राज्य संयुक्त सचिव रणधीर यादव ने किसान की धान की खरीद तुरंत चालू करने एवं भुगतान तुरंत शुरू करने, खाद बीज कालाबाजारी पर तुरंत रोक लगाने की मांग की. सीटू नेता दुखी शर्मा ने ट्रेड यूनियनों के समन्वय समिति का यथा शीघ्र गठन करने, बीओसी के तहत पूर्व से लंबित पोर्टल से निरस्त किये गये सैकड़ों आवेदनों का यथा शीघ्र निष्पादन करने, बिहार शताब्दी लंबित आवेदन का यथा शीघ्र निष्पादन की मांग की.मौके पर किसान सभा नेता कृष्ण दयाल यादव, विजय यादव, कुलानंद कुमार, खारानंद ठाकुर, रमेश यादव, अमर कुमार पप्पू, सीटू नेता व्यास प्रसाद यादव, दुखी शर्मा, मनोज शर्मा, नसीम मिस्त्री, भवेश यादव, कुमार गुणानांद सिंह, केशव कुमार, मो जुवेर, शंकर कुमार, पवन सादा उमेश पौदार, बलराम यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

