फ़ाइनल मैच में मोतिहारी ने नवहट्टा को तीन विकेट से हराया विजेता टीम को प्रमुख व नपं चेयरमैन ने संयुक्त रूप से दी ट्रॉफी नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत के गोपीपुर के प्रियदर्शी मैदान में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच नवहट्टा बनाम मोतिहारी के बीच खेला गया. जहां मोतिहारी ने शानदार प्रदर्शन कर तीन विकेट से मैच को जीत लिया. क्रिकेट के समापन के मौके पर प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर व नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा देवी द्वारा संयुक्त रूप से विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. वहीं जदयू छात्र नेता संजीव कुमार सिंह द्वारा दोनों टीम के खिलाड़ी को मेडल देकर सम्मानित किया गया. कोसी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष मंजूर आलम के नेतृत्व में शानदार सात दिन के प्रदर्शन के बाद नवहट्टा व मोतिहारी ने फाइनल में अपनी जगह बनायी. जिसके बाद इन दोनों टीमों के बीच रविवार को फाइनल मैच खेला गया. जिसमें मोतिहारी ने तीन विकेट से मैच जीत विजेता टॉफी पर कब्जा जमाया. कोसी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के मौके पर प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर पप्पू ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र का एकमात्र यह ग्राउंड है. जहां प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता हर बार ग्रामीणों द्वारा आयोजित करायी जाती है. इस मैदान को स्टेडियम बनाने की वर्षों से मांग सरकार से की जा रही है. लेकिन सरकार व प्रशासन इसे नजर अंदाज का रही है. कई बार पंचायत समिति के सदन से भी प्रस्ताव पारित कर भेजा गया है. गोपीपुर मैदान को भी स्टेडियम बनाने की मांग की जा रही है. मौके पर मौजूद लोहिया कंस्ट्रक्शन के संचालक हिमांशु कुमार अप्पू द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम व मैन ऑफ द मैच को सम्मानित किया गया. इस मौके पर कोसी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष मंजूर आलम, जिला परिषद प्रतिनिधि मंसूर खान, राजीव कुमार साह, अशफाक खान, अंजुम जमाली, अजहर खान, एंकर आशीष कुमार, कन्हैया राय, अश्विनी कुमार सहित दर्जनों खिलाड़ी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है