विधि व्यवस्था व मंदिर सुरक्षा को लेकर प्रशासन व न्यास सदस्यों की बैठक महिषी . मुख्यालय स्थित अति प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ उग्रतारा मंदिर में विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने व मंदिर प्रबंधन को लेकर प्रशासन व न्यास सदस्यों की बैठक हुई. थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार की अध्यक्षता में संचालित बैठक में मंदिर प्रबंधन को लेकर कई निर्णय लिये गये. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिस दिन जिस पुजारी के पूजा-अर्चना की बारी होगी, वे गर्भ गृह में रात्रि विश्राम करेंगे व किसी भी घटना व चोरी होने पर उन पर कार्रवाई होगी. थानाध्यक्ष ने न्यास के सचिव केशव चौधरी को मंदिर के सभी प्रवेश द्वार सहित अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने व फुटेज को न्यूनतम एक माह स्टोरेज करने की बात कही. कहा कि मंदिर परिसर में मद्यपान करने वाले दंडित किये जायेंगे. मंदिर परिसर में लगी दुकान बाहर अतिक्रमण नहीं करेंगे. आगामी वित्तीय वर्ष में सुरक्षा गार्ड के लिए शेड का निर्माण कराने पर भी सहमति बनी. बैठक में अपर थानाध्यक्ष रंजीत पासवान, न्यास समिति सदस्य श्रीकृष्ण झा, मंदिर पुजारी सुंदरकांत झा, विवेकानंद झा, प्रमोद झा, रमण झा, अमरकांत झा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

