1934 के बाद पहली बार कोसी से देश की राजधानी दिल्ली के लिए चलेगी अमृत भारत ट्रेन, सहरसा से सुपौल-झंझारपुर के रास्ते चलायी जायेगी अमृत भारत ट्रेन सहरसा. अब कोसी के कछार इलाके के लोग भी देश की राजधानी दिल्ली रेलवे नेटवर्किंग के क्षेत्र से सीधे जुड़ जायेंगे. 1934 के बाद पहली बार इस सुदूर इलाके से कोसी महासेतु पुल होकर अमृत भारत ट्रेन चलेगी. इस इलाके से अमृत भारत ट्रेन चलने को लेकर लोगों में हर्ष व्याप्त है. पूर्व से प्रस्तावित सहरसा से नई दिल्ली अमृत भारत ट्रेन का परिचालन 24 अप्रैल से सहरसा-नई दिल्ली के बीच तय माना जा रहा है. हालांकि रेलवे में 24 अप्रैल या 29 अप्रैल को सहरसा से नई दिल्ली के बीच अमृत भारत ट्रेन चलने को लेकर संशय व्याप्त है. लेकिन ट्रेन चलाने को लेकर प्रारंभिक चरण में 24 अप्रैल ही तय माना जा रहा है. ट्रेन चलाने को लेकर सहरसा जंक्शन के रेलवे के सभी विभाग तैयारी में जुट गये हैं. मेंटेनेंस विभाग हो या ऑपरेटिंग, सभी ट्रेन चलने को लेकर प्रशिक्षण पर भेजे जा रहे हैं. वहीं सभी डिपार्टमेंट को अपडेट भी किया जा रहा है. इसके अलावा कोचिंग डिपो में भी रैक मेंटेनेंस के लिए तैयारी की जा रही है. अमृत भारत ट्रेन पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. रेल अधिकारियों की मानें तो रेलवे बोर्ड की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन से काफी कम समय में सहरसा से दिल्ली अमृत भारत ट्रेन पहुंचेगी. सहरसा जंक्शन पहुंची अमृत भारत ट्रेन की रैक शनिवार सुबह अचानक से अमृत भारत ट्रेन की रैक सुबह 8: 20 पर सहरसा जंक्शन पहुंची है. ट्रेन को अचानक देखा यात्रियों में काफी हर्ष व्याप्त है. वही रेल जंक्शन पर मौजूद रेल कर्मचारियों ने पहली बार अमृत भारत ट्रेन का तालियों से स्वागत किया. समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम ने विनय कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि कमिशनिंग के लिए अमृत भारत ट्रेन के रैक को भेजा गया है. सुबह 8:55 पर अमृत भारत ट्रेन की रैक सुपौल के लिए रवाना हुई. ओएचइ का काम शुरू अधिकारियों की मानें तो जब तक वॉशिंग पिट पूरी तरह से ओएचई लैस नहीं हो जाता, तब तक अमृत भारत ट्रेन का परिचालन नहीं किया जा सकेगा. वहीं सहरसा रेल अधिकारियों की मानें तो डिवीजन के निर्देश पर वाशिंग पिट को पूरी तरह से ओएचइ लैस किया जा रहा है. जो 24 अप्रैल से पहले पूरा कर लिया जायेगा. प्रशिक्षण पर चेन्नई भेजे गये कर्मचारी अमृत भारत ट्रेन के लिए सहरसा कोचिंग डिपो में मेंटेनेंस के लिए कुछ कर्मचारियों को चेन्नई प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. कुछ मेंटेनेंस कर्मचारी प्रशिक्षण पाकर वापस भी हो चुके हैं. वहीं कुछ लोको पायलट को भी प्रशिक्षण के लिए बारी-बारी से भेजा जा रहा है. पहली बार महासेतु पर चलेगी अमृत भारत ट्रेन 1934 मैं विनाशकारी भूकंप के बाद कोसी से मिथिलांचल क्षेत्र के बीच रेल नेटवर्किंग क्षेत्र टूट गया था. इसके बाद 1994 में नयी सरकार आने के बाद देश का लंबा रेल पुल पर युद्ध स्तर पर तेजी से काम शुरू हुआ जिसे कोसी महासेतु का नाम दिया गया. 8 सितंबर 2020 को कोसी महासेतु रेल पुल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. सहरसा से उद्घाटन के दिन से सहरसा, सुपौल, सरायगढ़, झंझारपुर, दरभंगा के रास्ते लहेरिया सराय के बीच तीन पैसेंजर ट्रेन मिली. सुपौल-झंझारपुर के रास्ते चलेगी अमृत भारत ट्रेन सहरसा से नई दिल्ली के बीच अमृत भारत ट्रेन का परिचालन सुपौल-झंझारपुर के रास्ते होगा. रेल सूत्र के मुताबिक रूट चार्ट निर्धारित कर दिया गया है. 2023 से ही है प्रस्तावित अमृत भारत ट्रेन का परिचालन सहरसा से नई दिल्ली के बीच 6 अगस्त 2023 को ही होना था. जब अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सहरसा जंक्शन पर नये भवन की 6 अगस्त 2023 में नीव रखी गयी थी. उस समय से ही यह ट्रेन प्रस्तावित है. उसी दिन सहरसा से इस ट्रेन का परिचालन होना था. लेकिन अधूरी तैयारी की वजह से नहीं हो सका. कोच कनेक्शन सूत्र के मुताबिक अमृत भारत ट्रेन में 11 सामान्य कोच, आठ स्लीपर कोच और एक पेंट्री कार कोच होगा. इसके अलावा दो एसएलआर होगा. सहरसा से अमृत भारत ट्रेन चलने को लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. डिवीजन के अधिकारियों के मुताबिक रैक के अनुसार ट्रेन का परिचालन होगा. अगर अधिक रैक मिलेगी तो अधिकारियों के मुताबिक सहरसा से नई दिल्ली के बीच रोजाना ट्रेन का परिचालन हो सकता है. अगर एक रैक मिली तो साप्ताहिक ट्रेन होगी. डिवीजन को मिली दूसरी अमृत भारत ट्रेन समस्तीपुर डिविजन को दूसरी अमृत भारत ट्रेन मिली है. सबसे पहले दरभंगा से अयोध्या के बीच अमृत भारत ट्रेन मिली थी. अब सहरसा से नई दिल्ली के बीच दूसरी अमृत भारत ट्रेन चलेगी. 21 घंटे मे पहुंचेगी दिल्ली मिली जानकारी के अनुसार सहरसा से रवाना होने के बाद नई दिल्ली पहुंचने में अमृत भारत ट्रेन को 21 घंटा लगेगा. सहरसा को नयी अमृत भारत ट्रेन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि अभी वहां से भी इसकी रवानगी में थोड़ा समय है. वाशिंग पिट में कुछ काम इस ट्रेन के लिए शेष बचा है. ऐसे में इसके बाद ही इसके परिचालन की संभावना है खास बातें पहली बार सहरसा, सुपौल, सरायगढ़, झंझारपुर, दरभंगा के रास्ते चलेगी अमृत भारत ट्रेन वर्तमान में इस रूट किसी एक्सप्रेस ट्रेन का नहीं है परिचालन मात्र सहरसा-आनंद विहार के बीच इस रास्ते चलायी जा रही है स्पेशल गरीब रथ ट्रेन फोटो – सहरसा 07 – स्टेशन पर खड़ी अमृत भारत ट्रेन की रैक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है