12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट व सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ मामले में 26 नामजद सहित अज्ञात 150 लोगों पर मामला दर्ज

26 नामजद सहित अज्ञात 150 लोगों पर मामला दर्ज

अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन के साथ मारपीट व सरकारी गाड़ी में हुई थी तोड़फोड़ सोनवर्षाराज. बसनही थाना क्षेत्र के मंगवार पंचायत स्थित डीह टोला भगवती स्थान के समीप बिहार सरकार की जमीन पर प्रस्तावित पावर सब स्टेशन निर्माण के लिए बीते गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन के साथ मारपीट व सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर की गयी है. जिसमें 26 नामजद सहित अज्ञात 150 लोगों के विरुद्ध अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार, पुलिस बल का हथियार लूटने का प्रयास, सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ सहित सरकारी दस्तावेज व गाड़ी में रखे उपस्कर लूटने का आरोप लगाया गया है. सहायक विद्युत अभियंता रवि कुमार पासवान के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि मंगवार पंचायत स्थित डीह टोला भगवती स्थान के समीप बिहार सरकार की जमीन पर प्रस्तावित विद्युत पॉवर सब स्टेशन निर्माण के लिए बीते गुरुवार को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सीओ आशीष कुमार, बीडीओ अमित आनंद, ईओ नवीन कुमार, आरओ शैयद बादशाह, बीईओ जय कुमार यादव व पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाया जा रहा था. इस दौरान दिनेश मंडल, मंतोष मंडल, गजेंद्र मंडल, धर्मेंद्र मंडल, प्रकाश मंडल, बिनो मंडल, मीणा देवी, पिंकी देवी, कुंदन कुमार, अजीत सिंह, रतन मंडल, शशि मंडल, मुन्दन मंडल, अजय शर्मा, पावो देवी, कंचन देवी, संझिया देवी, द्रोपदी देवी, पुरनी देवी, पूजा देवी, बिजली देवी, गीता देवी, रिंकू देवी, गंगिया देवी, शंभु राम, अजय राम व रामधन यादव सहित करीब 150 अज्ञात व्यक्ति लाठी डंडे, ईट पत्थर व दबिया से लैस होकर स्थल पर पहुंच प्रस्तावित भूमि से अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगा. इस दौरान नामजद सहित अज्ञात लोगों ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व महिला पुलिस बलों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हमला कर दिया. इस दौरान मारपीट करते हुए पुलिस बलों से हथियार लूटने का प्रयास करने लगा. साथ ही घटना में स्थल पर काम लगे जेसीबी गाड़ी का शीशा समैत बीडीओ, सीओ व बसनही थाना की सरकारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर गाड़ी में रखे दस्तावेज व उपस्कर लूट लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel