15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मृत्युंजय हत्याकांड के अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस: कुंदन कुमार

पिछले दिन गौरबगढ़ा नंदलाली मुख्य मार्ग में अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारने से घायल सत्तर गांव निवासी डाटा ऑपरेटर मृत्युंजय कुमार की इलाज के दौरान मौत पर भाकपा माले ने गहरा दुख प्रकट किया.

सहरसा. पिछले दिन गौरबगढ़ा नंदलाली मुख्य मार्ग में अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारने से घायल सत्तर गांव निवासी डाटा ऑपरेटर मृत्युंजय कुमार की इलाज के दौरान मौत पर भाकपा माले ने गहरा दुख प्रकट किया. साथ ही जिला में लगातार बढ़ती गोलीबारी व अन्य आपराधिक घटनाओं पर पुलिस-प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त की. माले नेता सह आरवाइए राष्ट्रीय पार्षद कुंदन यादव, खेग्रामस राष्ट्रीय पार्षद विक्की राम, माले जिला कमेटी सदस्य अशोक कुमार सुमन ने कहा कि चुनाव खत्म होते ही जिले में गोलीबारी, हत्या व अन्य आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. बीते दिनों जिले में तीन लोग आलू व्यापारी गौतम कुमार, सत्तर के मो अजीम एवं डाटा ऑपरेट मृत्युंजय कुमार को अपराधियों द्वारा गोली मार देने से आम लोगों में भय का माहौल कायम हो गया है. पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है. भाकपा माले पुलिस प्रशासन एवं सरकार से मांग करती है कि डाटा ऑपरेटर मृत्युंजय कुमार के हत्यारे को सात दिनों के अंदर गिरफ्तार करे. पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी एवं बच्चों को पढ़ाई का व्यवस्था करे. सत्तर के मो अजीम एवं आलू व्यापारी गोली कांड में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो भाकपा माले पूरे जिले में विरोध प्रदर्शन करेगी. माले ने पुलिस अधीक्षक से पूरे जिले में पुलिस गश्ती अभियान तेज करने की भी अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel