सहरसा. जिला पुलिस ने अवैध शराब एवं नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2090 बोतल कुल 209 लीटर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया है. जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य मौके से फरार हो गये. मामला मंगलवार की देर शाम बनगांव थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई बायपास रोड का है. साइबर डीएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, भंडारण एवं परिवहन को रोकने के लिए विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बनगांव थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि दरभंगा से एक काले रंग की होंडा सिटी कार बीआर 01 बीएन 1528 के जरिए भारी मात्रा में नशीला प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप लाया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मनेर पुल के पास वाहन जांच शुरू की. इसी दौरान संदिग्ध कार दिखाई दी. जिसे रोकने का संकेत दिया गया. कार सवार दो लोग भागने में सफल रहे. जबकि एक व्यक्ति को मौके से दबोच लिया गया. तलाशी के दौरान कार से कफ सिरप बरामद हुआ. साथ ही पुलिस ने कार एवं दो मोबाइल फोन भी जब्त किया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मिथिलेश कुमार पिता शंकर दास कहरा वार्ड नंबर 10 के रूप में हुई. पुलिस जांच में सामने आया कि मिथिलेश कुमार का आपराधिक इतिहास है. उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं. इनमें सदर थाना कांड संख्या 529/23 आर्म्स एक्ट, कांड संख्या 1297/24 एवं 1298/24 बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम शामिल है. इस मामले में बनगांव थाना कांड संख्या 137/25, धारा 30(ए)/41 बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. वहीं, फरार दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. अभियान में बनगांव थाना के पुनि सह थानाध्यक्ष हरिचंद्र ठाकुर, पुअनि अमरेश कुमार, जिला आसूचना इकाई पदाधिकारी, कर्मी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

