18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब लदी कार के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने दबोचा

शराब लदी कार के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने दबोचा

सौरबाजार . शराब लदी कार के सथ तीन तस्कर को बैजनाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. गुप्त सूचना के आधार पर बैजनाथपुर पुलिस ने सहरसा सदर और बैजनाथपुर के सीमावर्ती एरिया पटुआहा के पास एक कार से लगभग 11 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही कार में सवार तीन तस्कर बैजनाथपुर निवासी सुरेंद्र भगत के पुत्र अमर कुमार, सहरसा सदर थाना क्षेत्र के भेरधरी निवासी मोहम्मद जब्बार और झारखंड धनबाद के निखिल पंडित को तीन मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. लाठी-डंडे से हमला कर गंभीर रूप से किया घायल सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के जरसैन वार्ड नंबर 2 में रविवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है. पीड़ित बबलू यादव ने सदर थाना में आवेदन देकर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आवेदन में बबलू यादव ने बताया कि 26 अक्तूबर की सुबह वह अपने दरवाजे पर बैठा था. उसी दौरान गोपाल कुमार आकर गाली-गलौज करने लगा. जब उन्होंने विरोध किया तो गोपाल कुमार ने अपने परिजनों कृष्णा कुमार, फुलपड़ी देवी, अर्चना कुमारी समेत अन्य लोगों को बुला लिया और सभी ने मिलकर उन पर हमला कर दिया. लाठी-डंडे के हमले से बबलू यादव के सिर और आंख में गंभीर चोटें आयी. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से पीड़ित को सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. बताया जाता है कि आरोपित द्वारा बबलू यादव घर के सामने अक्सर नशा करता था. जिसका पीड़ित द्वारा विरोध किया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीठासीन पदाधिकारी की बाइक चोरी सहरसा. विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान प्रशिक्षण में शामिल होने आये पीठासीन पदाधिकारी की बाइक चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित शीतल पट्टी सौरबाजार निवासी श्रवण कुमार ने बताया कि 30 अक्तूबर को अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक 2 उच्च माध्यमिक विद्यालय, जेल कॉलोनी में निर्वाचन प्रशिक्षण के लिए आये थे. प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद जब शाम करीब चार बजे वाहन पार्किंग में जाकर देखा तो उनकी बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला. पीड़ित ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. जमीन विवाद को लेकर मारपीट सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद वार्ड नंबर 5/34में जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. प्रीति देवी पति संजय कुमार गुप्ता ने सदर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि आरोपित को जमीन से मिट्टी काटने से मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. आरोपित अभिषेक कुमार, गौरव कुमार व चार पांच अज्ञात लोग हथियार से लैस होकर पहुंचे और हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावरों ने रंगदारी की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी व मारपीट के दौरान पति के गले से करीब 80 हजार रूपए का चेन छीन लिया. पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. सूने घर में चोरी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा वार्ड नंबर 35/4 में चोरी की घटना सामने आयी है. सिमरी बख्तियारपुर बेलवारा निवासी राजू कुमार पिता लालू यादव ने बताया कि वह कई वर्षों से अपने मामा के घर सिमराहा में रह रहे हैं. 24 अक्तूबर को छठ पर्व मनाने अपने पैतृक गांव बेलवारा गए हुए थे. जब 28 अक्तूबर की शाम घर लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है और अंदर से कई सामान गायब हैं. चोरों ने घर से दो गैस सिलेंडर, दो पंखे, एक कूलर, एक बक्सा जिसमें लगभग 30 हजार रुपए नकद, एक सोने की चेन व अन्य कीमती जेवरात रखा था, सब चोरी कर ली. घटना की जानकारी पड़ोसियों को देने पर बताया गया कि उसी रात एक पंखा और कूलर किसी ने दीवार के बगल में फेंक दिया. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel