41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली

हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली

Audio Book

ऑडियो सुनें

चार दिन बाद भी ना सिर का पता चला ना हत्यारों का प्रभात फॉलोअप पतरघट गोलमा निवासी भूंजा विक्रेता निर्मल साह हत्याकांड मामले में चार दिन बाद भी अब तक पतरघट पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है. पतरघट पुलिस चार दिन बाद भी अब तक कटे हुए सिर को बरामद नहीं कर पायी है और न हीं हत्या की घटना में संलिप्त हत्यारों की गिरफ्तारी ही कर सकी है. कहने के लिए हत्या की घटना के सभी बिंदुओं पर पुलिस कार्रवाई लगातार जारी रखने की बात कह रही है. लेकिन पुलिस को अब तक कोई खास कामयाबी नहीं मिली है. मृतक के परिजनों द्वारा मृतक का किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं रहने की बात लगातार कही जा रही है. मृतक निर्मल साह ठेला पर गोलगप्पा व भूंजा बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था. फिर किसने शनिवार की देर शाम फोरसाहा से ठेला लेकर अपने घर गोलमा लौटने के दौरान गोलमा-फोरसाहा मुख्य मार्ग पर सुनसान जगह पर सड़क किनारे तेज धारदार हथियार से गर्दन काट कर निर्मम हत्या कर दी. इस तरह का दुस्साहस करने के पीछे ऐसा कौन सा गिरोह है, जिसने एक निर्दोष गरीब के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया. ऐसा भी हो सकता है कि कई लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया हो. जबकि घटना के बाद से ही एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष रौशन कुमार, सौरबाजार थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान, सोनवर्षाराज थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार घटना के सभी बिंदुओं पर लगातार उद्भेदन में लगे हुए हैं. घटना स्थल पर एसएफएल टीम, डॉग स्क्वायड, डीआईयू टीम सहित कई थाना की पुलिस ने पहुंच कर कटे हुए सिर को ढ़ूंढ़ने के लिए एक से दो किलोमीटर तक चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. लेकिन कटे हुए सिर को खोजने सहित घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी करने में अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है. सिर मिलने की प्रतीक्षा में तीसरे दिन भी पुलिस द्वारा लगातार मौखिक आश्वासन दिया जा रहा है. मृतक का बिना सिर का गमगीन माहौल में दाह-संस्कार कर दिया गया. दाह-संस्कार से पूर्व मृतक के परिजन एवं स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर पतरघट पुलिस के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया था. उक्त हत्या की घटना में तीसरे दिन तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी. पुलिस परिजनों सहित विभिन्न श्रोतों से अलग-अलग जानकारी लेने में जुटी है. लेकिन अब तक खास सफलता हासिल नहीं कर सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel