8.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़ती महंगाई का विरोध करते जलाया पीएम का पुतला

बड़ती महंगाई का विरोध करते जलाया पीएम का पुतला

भाकपा सदस्यों ने पुतला दहन करते लगाये जमकर नारे सलखुआ. बढ़ी महंगाई के खिलाफ भाकपा के आह्वान पर गुरुवार को अंचल कार्यालय के समक्ष प्रधानमंत्री पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य का ओमप्रकाश नारायण ने अपने संबोधन में मोदी सरकार की कॉर्पोरेट पक्षी जन विरोधी नीतियों पर प्रहार करते कहा कि आज देशवासी अभूतपूर्व महंगाई की मार झेल रहा है. खाद्य सुरक्षा कानून और राशन कार्ड के साथ मनमानी तरीके से छेड़छाड़ की जा रही है. राशन कार्ड की केवाईसी करवाने की तकनीकी जटिलता और अन्य समस्याओं के कारण आम लोग राशन लेने से वंचित होंगे. अप्रत्याशित महंगाई और बेरोजगारी का सामना कर रहे आमजन कैसे जिए इसकी चिंता मोदी सरकार को नहीं है. ई केवाईसी करवाने में राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों का फिंगरप्रिंट से जोड़ना आवश्यक है. छोटे-छोटे बच्चों का फिंगरप्रिंट लेना होगा. इसके अलावा किसान, छोटे-छोटे व्यापारी, छात्र और बेरोजगार नौजवान भी आत्महत्या कर रहे हैं. दुनिया में कितना भी बड़ा एडवांस टेक्नोलॉजी क्यों न हो रोटी गूगल से डाउनलोड नहीं कर सकते. मोदी जी को फालतू की बात छोड़ रोजी रोजगार और मुद्दों की बात करनी चाहिए. मौके पर भाकपा के अंचल सचिव उमेश चौधरी, जिला मंत्री अमर कुमार पप्पू, शंकर कुमार, राजेश कुमार, राजकुमार सादा, दिनेश यादव, रुद्रप्रताप यादव, योगेंद्र यादव, जिलाजित चौधरी, अशोक सादा, कमल शर्मा, रामजी शर्मा, विजेंद्र यादव, मुकेश यादव, शत्रुघ्न यादव, नीतीश यादव,नरेश यादव सहित दर्जनों मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel