21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi in Saharsa: विकसित बिहार के लिए करें वोट, बोले नरेंद्र मोदी- मिथिला को फिर बनायेंगे ज्ञान का केंद्र

PM Modi in Saharsa: पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव में मेरे बहुत सारे बेटे-बेटियां हैं, जो पहली बार वोट डालने वाले हैं. मैंने जब जीवन में पहली बार वोट डाला था तो मेरे मन में इच्छा थी कि मेरा वोट फेल नहीं जाना चाहिए. मेरी लिए ये खुशी की बात रही कि मैं सफल हो गया. अब मैं आपसे भी कहता हूं कि आप जो अपना पहला वोट डालेंगे न, वो सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए.

PM Modi in Saharsa: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सहरसा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनका संकल्प है कि बिहार के युवाओं को बिहार में ही काम मिले. अगर जनता उनके गठबंधन को जनादेश देती है तो वो इस संकल्प को पूरा करेंगे. पीएम मोदी ने कहा, ‘बिहार का युवा बिहार में काम करे, बिहार का नाम करे ये हमारा संकल्प है.’ पीएम मोदी ने कहा, वो दिन दूर नहीं जब पुनौराधाम में मां जानकी का भव्य मंदिर बनकर तैयार होगा. मिथिला को फिर से हम ज्ञान का केंद्र बनायेंगे. दिवाली और छठ पर्व मनाने आए लोगों से मैं अपील करता हूं कि वोट देकर ही जाइएगा और हो सके तो शपथ ग्रहण समारोह तक रुकिएगा.

Bihar Election 2025: कोसी के विकास में बाधक है विपक्ष

पीएम मोदी ने कहा कि राजद की समर्थनवाली केंद्र सरकार ने कोसी पर पुल नहीं बनने दिया. पीएम मोदी ने कहा, ‘2014 में आपने मुझे दिल्ली में बैठकर देश की सेवा करने का मौका दिया. NDA की डबल इंजन की सरकार बनाई. अब आपने मुझे सेवा का मौका दिया, बदला लेने वालों को वहां से भी हटाया, मैंने नए सिरे से इसकी (कोसी महासेतु पुल योजना) फाइल मंगाई, नई तेजी से काम शुरू किया, कोसी महासेतु के लिए पैसे दिए, काम शुरू हुआ और आखिरकार साल 2020 में NDA सरकार ने बिहार को ये पुल बनाकर सौंपा. राजद कांग्रेस की बदले की राजनीति के कारण वर्षों तक बिहार के लोगों को भुगतना पड़ा. एक समय था जब कोसी-दरभंगा के बहुत बड़े हिस्से के लोगों को 300 किलोमीटर का सफर करके इस पार से उस पार जाना पड़ता था. आज वही 300 किलोमीटर का सफर 30 किलोमीटर से भी कम रह गया है.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘जंगलराज वालों को ऐसा पराजय देना है की बिहार का बुरा सोच भी न सकें. आपका वोट विकसित बिहार के लिए होना चाहिए. विकास की राह ओर मजबूत होने वाली है. बिहार का युवा बिहार में काम करें, बिहार का युवा बिहार का नाम करें ये हमारा संकल्प है.’

Bihar Election 2025: ज्ञान और नारी सम्मान मिथिला की पहचान

उन्होंने कहा कि बिहार की पहचान ज्ञान से भी है और नारी सम्मान से भी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘बिहार की पहचान ज्ञान से भी है और नारी सम्मान से भी है. बिहार हमेशा से ही नारी शक्ति का सशक्त स्थान रहा है. माता सीता हो, देवी भारती हो, विदुषी गार्गी हो, ऐसी अनगिनत महिलाएं, माताएं हमारी प्रेरणाएं हैं.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘नारी सशक्तिकरण की इस प्रेरत भूमि से मैं आज पूरे देश को महिला क्रिकेट विश्व कप की विजय पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं. कल मुंबई में भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है. भारत ने पहली बार महिला क्रिकेट विश्व कप जीता है. पूरे 25 साल बाद दुनिया को नया विश्व विजेता मिला है और ये गौरव भारत की बेटियों ने पूरे देश को दिया है.’

Bihar Election 2025: जाया नहीं जाना चाहिए पहला वोट

सहरसा की चुनावी पीएम मोदी ने कहा कि यहां अनेक साथी हैं, मैं उनके लिए आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं. 6 नवंबर की सुबह सहरसा और मधेपुरा मतदान करेगा. मैंने जब जीवन में पहली बार मतदान किया था, तो मेरे मन में एक इच्छा थी कि मेरा मत विफल नहीं होना चाहिए. मेरे वोट से सरकार बने, यह मैंने तब सोचा था जब मैंने पहली बार मतदान किया था. मैं आपको भी कहता हूं कि आप अपना जो पहला वोट डालेंगे, वो सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए और NDA की सरकार बनने वाली है. आपका वोट NDA की सरकार को मजबूती देने वाला है. इसलिए सभी नौजवान बेटे-बेटी जो पहली बार मतदान कर रहे हैं, उन्हें मेरा विशेष आग्रह है कि इस बार आपका वोट NDA की सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए. जो जंगलराज वाले हैं, उनको ऐसा पराजय देना है कि वो बिहार का कभी बुरा सोच भी ना सके.’

Bihar Election 2025: बाढ़ से मुक्त होगा मिथिला

पीएम मोदी ने कहा, कोसी की बाढ़ से खेल बर्बाद हो जाते थे, लेकिन कांग्रेस हो या राजद, इनलोगों ने केवल वादे किए. आपका दुख दर्द नहीं समझ पाए. दूसरी ओर एनडीए सरकार ने कोसी की बाढ़ से बचाने के लिए एक के बाद एक कई कदम उठाए. हमने कोसी सीमांचल क्षेत्र को बाढ़ से बचाने के लिए 11 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली योजना बनाई है. यहां बाढ़ से बचाने के लिए सुरक्षा चक्र बनाया जाएगा. कोसी नदी पर देश का सबसे लंबा पुल बनाया जा रहा है. हम केवल पूर्वी कोसी नहीं, पश्चिमी कोसी नहर को भी नया जीवन दे रहे हैं. इससे सिंचाई का दायरा और व्यापक हो जाएगा. ये जो पैसे खर्च होंगे, उससे मछलीपालन, मखानापालन का भी मौका मिलेगा. मखाना के लिए मखाना बोर्ड बनाया गया है. मेरा सपना है कि दुनिया के कोने कोने में मखाना पहुंचे, जिससे किसानों की आय बढ़ेगी.

Also Read: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की राजनीति, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट

Also Read: Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव का ‘प्रण’ तो नीतीश कुमार का ‘संकल्प’, एनडीए के घोषणापत्र में नये बिहार का विजन

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel