15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों की सोच को व्यापक बनाती है पेंटिंग और क्रिएटिविटी

नगर पंचायत स्थित प्ले एंड लर्न स्कूल में चित्रकारी प्रतियोगिता का फाइनल राउंड बुधवार को संपन्न हुआ.

प्ले एंड लर्न स्कूल में चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन

सोनवर्षाराज. नगर पंचायत स्थित प्ले एंड लर्न स्कूल में चित्रकारी प्रतियोगिता का फाइनल राउंड बुधवार को संपन्न हुआ. दो चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में कुल 39 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए तीन प्रतिभागियों का चयन किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुधांश प्रियदर्शी, द्वितीय स्थान प्रेरणा कुमारी, तृतीय स्थान पूजा कुमारी ने प्राप्त किया. जिसे विद्यालय के निदेशक अनुज कुमार सोनू द्वारा मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इस मौके पर निदेशक अनुज कुमार सोनू ने कहा कि बच्चों में कला केवल एक कौशल नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और अभिव्यक्ति का माध्यम है. आज के बदलते दौर में पेंटिंग और क्रिएटिविटी बच्चों की सोच को व्यापक बनाती है तथा उन्हें नयी दिशा देती है. हमारा प्रयास है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों में भी प्रोत्साहन मिले, ताकि वे हर क्षेत्र में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में भी विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इसी तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती रहेंगी. विद्यालय के शिक्षक चेतन तमांग के नेतृत्व में प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न कराया गया, जबकि विद्यालय के प्राचार्य चिराग राय, अमर विश्वकर्मा, इंदरजीत रविदास, प्रज्ज्वल छेत्री, सिद्धार्थ शर्मा, मुराजना छेत्री, इंदिरा थापा, अंजुना थापा, छोटी सिंह, पूजा सिंह, मनीष सिंह, संतोष कुमार, विवेक कुमार, अमित झा, मुनमुन सिंह, संजीव कुमार, सरिता सिंह, कंचन कुमारी, कोमल सिंह, खुशी सिंह, सपना कुमारी, आरती कुमारी, शालू सिंह, रिमझिम कुमारी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel