14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय संस्कृति मंत्रालय के सेवा पर्व के तहत हुआ पौधरोपण

राष्ट्रीय संस्कृति मंत्रालय के सेवा पर्व के तहत हुआ पौधरोपण

आरएम कॉलेज में एनएसएस के तहत चलाया गया पौधरोपण अभियान सहरसा. राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित सेवा पर्व में प्रधानाचार्य प्रो.डॉ गुलरेज रौशन रहमान ने वन विभाग के सहयोग से महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया. राष्ट्रीय संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार ने 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पर्व के तहत सेवा, रचनात्मकता व सांस्कृतिक गौरव के एक राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में मना रही है. प्रधानाचार्य डॉ गुलरेज ने बताया कि आज के सेवा पर्व का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में देखने के लिए विभिन्न समुदायों, संस्थानों, व्यक्तियों की सेवा, रचनात्मकता व सांस्कृतिक गौरव के एक सामूहिक आंदोलन में एक साथ लाना है. पूर्व प्राचार्य डॉ ललित नारायण मिश्र ने कहा कि संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार सेवा पर्व के आयोजन के रूप में देश के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर अपने संगठनों ल संस्थानों के माध्यम से विकसित भारत के रंग, कला के संग टैगलाइन के तहत विकसित भारत विषय पर सांस्कृतिक गौरव से संबंधित कार्यशालाओं का आयोजन कर रही है. इस मौके पर पधारे वन विभाग के वन पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने पौधरोपण द्वारा पृथ्वी पर हरित आवरण तैयार कर प्रकृति के सौंदर्यीकरण में राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करने के कार्य को महत्वपूर्ण बताया. एनएसएस के नोडल पदाधिकारी डॉ इंद्रकांत झा ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र बांटकर उन्हें प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में डॉ अरूण कुमार झा, डॉ उर्मिला अड़ोरा, डॉ अरूण कुमार, डॉ राम अवधेश, डॉ अक्षय कुमार चौधरी, डॉ आलोक कुमार झा, डॉ लक्ष्मीकुमार कर्ण, डॉ मंजूर आलम, डॉ नागेन्द्र राय, डॉ निर्मल कुमार, डॉ अर्पणा, डॉ पिंकी, डॉ प्रीति, डॉ वीणा मिश्र, डॉ सुप्रिया, डॉ अंकिता, डॉ निखिल, डॉ अखिलेश, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ हनी, डॉ कमलाकांत, डॉ मनोज, डॉ किरण, डॉ प्रीति, डॉ रूपक, डॉ रूद्र किंकर, डॉ प्रशांत कुमार मनोज सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel