मंत्री विजय चौधरी के बयान पर जता रहे नाराजगी महिषी विधानसभा सत्र के दौरान वित्त रहित महाविद्यालय कर्मियों के वेतन भुगतान की मांग पर मंत्री विजय चौधरी के द्वारा दिए गये अनर्गल बयान को लेकर चरणबद्ध आंदोलन जारी है. बुधवार को वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर क्षेत्र के लहटन चौधरी महाविद्यालय में पदस्थापित व कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ काला बिल्ला लगा कार्य निष्पादन कर आक्रोश का इजहार किया. बता दें कि इससे पूर्व महाविद्यालय कर्मियों ने आक्रोश मार्च कर मंत्री विजय चौधरी का पुतला दहन भी किया था. महाविद्यालय के प्राचार्य सुभाष चंद्र झा ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में संस्कृत विद्यालयों व मदरसा कर्मियों को सरकारी कर्मी का दर्जा दे वेतन भुगतान दे रही है. दशकों से वित्त रहित कॉलेज कर्मियों के भुगतान के नाम पर आनाकानी कर अपनी दोहरी मानसिकता का परिचय देने में लगी है. मंत्री विजय चौधरी जैसे मंत्री अनधिकृत रूप से मुख्यमंत्री को दिग्भ्रमित कर वित्त रहित कर्मियों के साथ अन्याय करने पर आमादा हैं. संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर महाविद्यालय कर्मी आगामी 29 मार्च तक काला बिल्ला लगा कार्य निष्पादन करेंगे. अगर सरकार हमारी मांगों पर सुनवाई नहीं करती तो विधानसभा का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जायेगा. सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में मुंह की खानी पड़ेगी. विरोध प्रदर्शन में प्रो नंद कुमार खां, प्रो मो नईम उद्दीन, प्रो मदन मोहन ठाकुर, प्रो लोचन मिश्र, प्रो अवधेश कुमार दत्त, प्रो कृष्ण मोहन सिंह, कार्यालय कर्मी कुमार ओकेश, अरविंद राम, राधेश्याम पासवान, कलानंद पासवान सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

