24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कदाचार मुक्त वातावरण में लक्ष्मीनाथ महविद्यालय में पार्ट थर्ड की परीक्षा संपन्न

महविद्यालय में पार्ट थर्ड की परीक्षा संपन्न

सहरसा . लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय में चल रहे स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में शुक्रवार को संपन्न हो गयी. महाविद्यालय प्राचार्य प्रो लोकेश चंद्र खां ने कहा कि पिछले 13 मई से कदाचार मुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण परीक्षा संचालित की गयी. जो शुक्रवार को दो पालियों में हुई परीक्षा के बाद संपन्न हो गयी. उन्होंने कहा कि वीक्षकों को भी कदाचार पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश दिया गया था. जिस अनुरूप कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित की गयी. उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते सभी कमरे में पंखा लगाया गया है. साथ ही शुद्ध पानी की व्यवस्था भी की गयी थी. जिससे किसी परीक्षार्थियों को कोई कठिनाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय को पहली बार परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यहां एलसी कॉलेज पस्तपार का केंद्र बनाया गया है. सोमवार को प्रथम पाली में 155 एवं द्वितीय पाली में 196 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. प्रथम पाली में छह परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे एवं दूसरी पाली में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा. मौके पर महाविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्रो सुबोध कुमार मिश्रा, प्रो शचीन्द्र झा, प्रो प्रमोद कुमार झा, प्रो उदय किशोर खां, प्रो सुबोध कुमार मिश्र, प्रो विनय कुमार मिश्र, प्रो मनीष कुमार पाठक, प्रो कल्पना कुमारी, प्रो ममता कुमारी, प्रो रीना कुमारी, प्रो धर्मेंद्र कुमार खां, अजय कुमार झा, प्रवेश चंद्र, कौशल कुमार, अखिलेश कुमार सहित अन्य वीक्षण कार्य में लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel