20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओवरब्रिज निर्माण कार्य की कवायद तेज, परेशानी के बावजूद आम लोगों में खुशी

ओवरब्रिज निर्माण कार्य की कवायद तेज, परेशानी के बावजूद आम लोगों में खुशी

सहरसा . विधानसभा चुनाव समाप्ति के दूसरे दिन शुक्रवार से ओवरब्रिज निर्माण कार्य फिर से प्रारंभ कर दिया गया है. वहीं शंकर चौक से निर्माण स्थल के बीच रास्ता अवरुद्ध कर कार्य शुरू किया गया है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा ओवरब्रिज निर्माण की निविदा खाटू श्याम डेवलपर्स का कार्य प्रगति पर है का बोर्ड लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है. शंकर चौक से निर्माण कार्य स्थल तक पूरी तरह रास्ता को ब्लॉक कर दिया गया है. जिसके कारण बड़े व छोटे वाहन भी नहीं चल रहे हैं. वहीं ई रिक्शा व मोटरसाइकिल परिचालन भी पूरी तरह ठप हो गया है. लोग किसी तरह अपने सामान को लेकर पैदल पार कर रहे हैं. वहीं दुकानदारों ने भी बताया कि दोनों तरफ रास्ता अवरुद्ध कर दिये जाने के कारण कोई भी ग्राहक दुकान पर नहीं पहुंच रहा है. जिसके कारण बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं श्री खाटू श्याम डेवलपर्स के प्रतिनिधि ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर कार्य बहुत पहले ही प्रारंभ किया गया था. लेकिन दुर्गापूजा, दीपावली, छठ व विधानसभा चुनाव को लेकर कार्य स्थगित कर दिया गया था. जिसे चुनाव के बाद शुक्रवार से प्रारंभ कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण कार्य तेजी से कार्य प्रगति पर है. जिसे निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा. वर्तमान में जेसीबी से पिलर के लिए कार्य प्रारंभ किया गया है. जिसमें दर्जनों मजदूर निर्माण कार्य में जी जान से जुटे हैं. वहीं ओवरब्रिज निर्माण कार्य के बीच में रूकने से स्थानीय लोग तरह तरह के कयास लगा रहे थे. लेकिन दोबारा कार्य प्रारंभ होने से तमाम तरह के अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया है. वहीं कार्य प्रारंभ होने से आमलोगों द्वारा काफी प्रसन्नता व्यक्त की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel