मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लोगों की उमड़ी भीड़ सहरसा . सांस्कृतिक दल लोग रंग मधुबनी के कलाकारों ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन में गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया. स्वीप कोषांग के दिशा निर्देश पर आयोजित इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में हर दिन लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही है व लोगों में मतदान के प्रति जिज्ञासा काफी बढ़ रहा है. पहले मतदान फिर जलपान की बात करते हुए सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने अपने गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मौजूद लोगों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व को समझाते आगामी छह नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अत्यधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मिहिर कुमार झा ने बताया कि किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में है लेकिन मतदाता पहचान पत्र अभी तक प्राप्त नहीं हो पाया है ऐसे व्यक्ति भी मतदान केंद्र पर अपना फोटो लगा हुआ कोई भी कार्ड आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र सहित अन्य पत्र लेकर मतदान केंद्र पर जाकर मतदान दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने व्यवस्था की है कि ऐसे लोग जो विकलांग या वृद्ध हैं व वो मतदान केंद्र तक चल कर नहीं जा सकते ऐसे लोगों के लिए मतदान कर्मी उनके घर पर जाकर मतदान कराएंगे. लगभग दो सौ लोगों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान रेलवे के अधिकारी कृशाणु चक्रवर्ती, सूरज कुमार, मो जासीम सहित अन्य गणमान्य लोग व सांस्कृतिक दल के टीम लीडर जटाधर पासवान भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

