13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिछले 15 दिनों में मात्र एक हजार मैट्रिक टन धान की हुई खरीद

पिछले 15 दिनों में मात्र एक हजार मैट्रिक टन धान की हुई खरीद

पूर्व निर्धारित लक्ष्य 82 हजार के अनुरूप पांच प्रतिशत भी नहीं हुई खरीद 28 फरवरी तक किसान बेच सकेंगे अपना धान सहरसा . जिले में धान खरीद को लेकर पिछले लगभग 15 दिन से अधिक बीतने के बाद भी धान की खरीद काफी सुस्त है. पैक्स व व्यापर मंडल द्वारा धान की खरीद में तेजी नहीं दिख रही है. जिले में इस वर्ष धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित नहीं हुआ है. पिछले वर्ष के लक्ष्य 82293 हजार मैट्रिक टन धान की खरीद के अनुसार पांच प्रतिशत धान की खरीद ही हो सकी है. छोटे व मध्यम किसान अपने धान औने पौने भाव में बेच गेंहू व मक्के की बुआई करने को विवश हैं. बिचौलिए इन धानों की खरीद काफी सस्ते दरों पर कर रहे हैं. इन धान को व्यापारी मालगाड़ी के माध्यम से अन्य प्रदेश ले जा रहे हैं. सबसे अधिक धान आंध्रप्रदेश ले जाया जा रहा है. जबकि इस वर्ष प्रथम चरण में 117 पैक्स व सात व्यापार मंडलों को धान खरीद के लिए चयन किया है. जानकारी देते जिला सहकारिता पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि इस वर्ष जिले के लगभग सात हजार किसानों के अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 170 किसानों से धान की खरीद की गयी है. इसके लिए 117 पैक्स व सात व्यापार मंडल का चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक मात्र एक हजार मेट्रिक टन धान की खरीद की गयी है. उन्होंने बताया कि धान में अधिकतम नमी 17 प्रतिशत तक होने पर धान की खरीद का निर्देश दिया गया है. इसके लिए जिले के सभी 10 सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को नमी मापक यंत्र उपलब्ध कराया जा चुका है. जबकि कई पैक्स व व्यापार मंडल में भी नमी मापक यंत्र मौजूद है. उन्होंने बताया कि किसानों के धान खरीद शुरू है. अबतक पैक्स व व्यापार मंडल द्वारा 1078.86 एमटी धान की खरीद की गयी है. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में चयनित सभी पैक्स अध्यक्षों को एक-एक लॉट का सीसी उपलब्ध करा दिया गया है व जिले में पिछले एक नवंबर से धान की खरीद शुरू कर दी गयी है. अब तक 170 किसानों ने पैक्स के माध्यम से अपना धान बिक्री की है. पूर्व का लक्ष्य 82 हजार एमटी लक्ष्य के अनुकूल अब तक मात्र एक हजार एमटी धान की खरीद कर सकी है. जानकारी देते जिला सहकारिता अधिकारी ने बताया कि बनमा इटहरी के कुल सात पैक्स में कुल 35.5 एमटी, कहरा प्रखंड के 11 पैक्स व एक व्यापार मंडल में कुल 230.8 एमटी, महिषी प्रखंड के कुल 16 पैक्स एवं एक व्यापार मंडल में 195.8 एमटी, नवहट्टा प्रखंड के 10 पैक्स एवं एक व्यापार मंडल में 67 एमटी, पतरघट प्रखंड के नौ पैक्सों में 61.4 एमटी, सलखुआ प्रखंड के आठ पैक्स व एक व्यापार मंडल में कुल 84.4 एमटी, सत्तरकटैया प्रखंड के सात पैक्स एवं एक व्यापार मंडल में 24.4 एमटी, सौरबाजार प्रखंड के 15 पैक्स एवं एक व्यापार मंडल में 98.6 एमटी, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के 22 पैक्स में 31.1 एमटी, सोनवर्षा प्रखंड के 12 पैक्स एवं एक व्यापार मंडल में कुल 249.6 एमटी धान की खरीद अबतक की गयी है. जो लक्ष्य से काफी पिछे है. धान की खरीद में तेजी के साथ भुगतान की स्थिति में सुधार की जरूरत है. 28 फरवरी तक होगी खरीद इस बार एक नवंबर से आगामी 28 फरवरी तक किसान पैक्स के माध्यम से सरकारी दर पर अपना धान बेच सकेंगे. इसके लिए सभी पैक्स कार्यालय व गोदाम में सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी है व धान की खरीददारी भी शुरू कर दी गयी है. रैयत किसान अधिकतम 250 क्विंटल एवं गैर रैयत किसान अधिकतम एक सौ क्विंटल धान पैक्स के माध्यम से बेच सकेंगे. इसके लिए उन्हें सहकारिता विभाग द्वारा जारी पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के समय किसानों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति एवं जमीन का रसीद उपलब्ध कराना होगा. धान खरीद में बढ़ायी गयी है राशि सरकार द्वारा ए ग्रेड धान की कीमत 2389 रुपये एवं बी ग्रेड धान की किमत 2369 रुपया प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. व्यापार मंडल के अतिरिक्त प्रखंड के सभी पंचायतों एवं नगर पंचायत के पैक्स द्वारा धान की खरीदारी शुरू कर दी गयी है. कुछ पैक्स को प्रथम चरण में तकनीकी गड़बड़ी के कारण धान अधिप्राप्ति की अनुमति नहीं मिली है. इन पंचायत के किसान बगल के पैक्स में अपना धान बेचेंगे. बाकी सभी पैक्स अध्यक्षों द्वारा किसानों को पैक्स के माध्यम से सरकारी दरों पर धान बेचने के लिए किसानों को जागरूक करना शुरू कर दिया गया है. हालांकि देर से बारिश होने के कारण अभी किसानों का धान कटनी एवं तैयारी नहीं हो पायी है. धान खरीद को लेकर कैश क्रेडिट व मिल टैगिंग पर चर्चा बीसीओ के संग पैक्स अध्यक्षों की बैठक महिषी. क्षेत्र में किसानों से धान खरीद को लेकर प्रशासनिक पहल तेज होने लगी है. मुख्यालय स्थित प्रखंड व्यापार मंडल अध्यक्ष जवाहर ठाकुर के आवासीय परिसर में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी भरत भूषण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभागीय क्रियाकलापों व पिछले वित्तीय वर्ष के आय व्यय की समीक्षा की गयी. सभी पंचायतों के पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि धान खरीद के लिए अविलंब कैश क्रेडिट किये जाने व नजदीकी राईस मिल मीणा राईस मिल टैगिंग किये जाने की मांग की. मनोवर पंचायत अध्यक्ष तंजीम अहमद, आरापट्टी अध्यक्ष श्रीकांत साह, तेलहर अध्यक्ष आलोक सादा सहित अन्य ने धान खरीद में जन प्रतिनिधि के अतिरिक्त किसान सलाहकार व अन्य से किसानों के आवेदन पर अनुशंसा कराने की बाध्यता को पेचीदा बताते नए निर्देश को निरस्त किये जाने संबंधी प्रतिवेदन सरकार को भेजे जाने की मांग की. कई लोगों ने बताया कि अभी धान में अत्यधिक नमी होने को भी खरीद में देरी का कारण बताया. बैठक मे सोहन झा, राम विनोद यादव, राहुल कुमार, रामाशीष कुंवर, निर्भय कुमार सिंह, सुरेन्द्र साह, शिव नारायण साह, कन्हैया साह, राजीव कुमार सहित सभी पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel