20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांगों के लिए एक दिवसीय जॉब कैंप 27 को

दिव्यांगों के लिए एक दिवसीय जॉब कैंप 27 को

सहरसा. श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजन द्वारा 27 सितंबर को दिव्यांगों को लेकर एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी देते नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने बताया कि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा एक दिवसीय जाॅब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन कोसी क्षेत्र विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति कार्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा. जिसमें लाइफ मित्र के 25 पद के लिए 18 वर्ष से उपर तक के मैट्रिक उत्तीर्ण शिक्षित दिव्यांग बेरोजगार भाग ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि नियोजन कैंप पूरी तरह निशुल्क है. टाउन फीडर एक व दो के संबंधित क्षेत्र में आज रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित सहरसा . विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा के तहत जिला प्रशासन द्वारा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने में विद्युत पोलों के कारण समस्या को देखते बुधवार को विद्युत आपूर्ति सुबह 11:30 बजे से संध्या पांच बजे तक टाउन एक व टाउन दो फीडर में बाधित रहेंगी. जानकारी देते सहायक अभियंता विद्युत सुशील कुमार सुधांशु ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि विद्युत आपूर्ति बंद होने से पहले ही बिजली संबंधित अपना जरूरी काम निपटा लें. इस दौरान टाउन एक फीडर के शंकर चौक, दहलान चौक, महावीर चौक, कपड़ा पट्टी एवं डीबी रोड, टाउन दो फीडर के पूरब बाजार, प्रशांत सिनेमा, मीरा सिनेमा, राईस मिल कैंपस एवं कायस्थ टोला में आपूर्ति बाधित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel