24.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत उप चुनाव में सभी छह पदों के लिए एक-एक उम्मीदवार ने भरा पर्चा, निर्विरोध निर्वाचित होने की बनी संभावना

पंचायत में रिक्त पदों को भरने के लिए चल रही उपचुनाव की प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को सभी छह पदों के लिए मात्र छह प्रत्याशियों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया.

सौरबाजार. पंचायत में रिक्त पदों को भरने के लिए चल रही उपचुनाव की प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को सभी छह पदों के लिए मात्र छह प्रत्याशियों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया. ऐसे में सभी जगहों पर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित होने की संभावना पूरी तरह प्रबल हो गयी है. जानकारी के अनुसार, चंदौर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या एक में वार्ड सदस्य का पद रिक्त है. वहीं कढ़ैया पंचायत वार्ड 10, तीरी पंचायत वार्ड छह, खजुरी पंचायत वार्ड 16, सुहथ पंचायत वार्ड 10 एवं अजगैवा पंचायत वार्ड 10 में ग्राम कचहरी वार्ड पंच पद के लिए उपचुनाव नौ जुलाई को कराया जाना है. लेकिन सभी पदों के लिए मात्र एक एक प्रत्याशी ही नामांकन पत्र दाखिल किया है. ऐसे में सभी पदों पर नामांकन दाखिल करने वाले लोगों का चयन निर्विरोध रूप से किया जायेगा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बिरेंद्र कुमार ने जानकारी देते बताया कि सभी छह पदों के लिए एक-एक प्रत्याशियों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया है. ऐसे में स्क्रूटनी के बाद उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel