7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बार फिर से शहर की हालत हो रही नारकीय

एक बार फिर से शहर की हालत हो रही नारकीय

पिछले दो दिनों की वर्षा से शहरी क्षेत्र में जलजमाव से बढ़ी लोगों की परेशानी, बच्चे व बुजुर्गों का घरों से निकलना हो गया कठिन,जल निकासी को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा नगर निगम सहरसा . पिछले दो दिन हुई बारिश के बाद सोमवार को धूप खिलने से लोगों को थोडी राहत मिली. लेकिन तेज गर्मी व उमस से लोग परेशान रहे. साथ ही निगम क्षेत्र के लगभग सभी वार्डों में जलजमाव से लोगों की परेशानी में कमी नहीं आयी. जलजमाव की गंभीर समस्या को अब भी निगम द्वारा गंभीरता से नहीं लेने के कारण लोग घरों में कैद होने को विवश हो रहे हैं. जलजमाव से खासकर स्कूल जाने वाले बच्चे व बुजुर्ग को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जलजमाव के कारण दुर्घटनाएं भी बढ गयी है. जिससे लोग घर जाने से पहले अस्पताल जाने को विवश हैं. हालांकि इस वर्षा से किसानों के चेहरे खिले हैं व उनकी धान की फसल लहलहा रही है. देर से ही सही वर्षा अब किसानों का जमकर साथ दे रही है. वहीं इस लगातार वर्षा से शहरी क्षेत्र का जनजीवन परेशान हो उठा है. लगभग सभी वार्डों में भीषण जलजमाव की समस्या खडी हो गयी है. सभी मुख्य चौक चौराहे पर भी जल जमाव की समस्या से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने पूरे प्रमंडल में बुधवार तक मध्यम से तेज वर्षा की संभावना जतायी है. अगवानपुर कृषि महाविद्यालय के मौसम विभाग के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अगले दो दिनों के अंदर मध्यम से तेज वर्षा एवं वज्रपात की संभावना है. उन्होंने इस दौरान किसानों को भी कृषि कार्य के दौरान अपने खेत पर जाने में सतर्कता बरतने की अपील की. जिससे जानमाल की रक्षा हो सके. शहरी क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति दिन प्रतिदिन विकराल होती जा रही है. सभी वार्डों के मुख्य चौराहों के साथ-साथ गली गली में पानी लग गया है. लोगों का घरों से निकलना दूभर हो चला है. ऐसे में नगर निगम द्वारा किसी तरह व्यवस्था नही होने से लोग भयभीत हैं. एक बार फिर से शहर नारकीय बनता दिख रहा है. शहर के विभिन्न मोहल्ले में जल जमाव की समस्या से जल्द निजात पाने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें