22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में वृद्धा की मौत, दो घायल

खरका तलवा से सहरसा जा रही एक ऑटो पलट जाने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी.

खरका तलवा से सहरसा जा रही ऑटो पलटने से हुआ हादसा नवहट्टा. खरका तलवा से सहरसा जा रही एक ऑटो पलट जाने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. वहीं अन्य दो लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के मुताबिक, खड़का तेलवा के बैजनाथ सिंह की पत्नी श्यामा देवी अपने गांव के ही एक ऑटो पर बैठकर सहरसा जा रही थी. जो नवहट्टा बिहरा पथ पर इस्लामपुर से आगे गंडोल के समीप सड़क दुर्घटना का शिकार हो गयी. जहां घटना में वृद्ध महिला श्यामा देवी की मौत हो गयी. वहीं अन्य दो लोग घायल हुए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसी ऑटो में घायल को बिठाकर नवहट्टा इलाज कराने के लिए भेज दिया. ऑटो चालक नवहट्टा आने के क्रम में खाली जगह देख रोड साइड में ऑटो लगाकर फरार हो गया. घटना के स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने इलाज कराने के लिए नवहट्टा हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने श्यामा देवी को मृत घोषित कर दिया. स्थानीय पुलिस ने ऑटो को कब्जा में लेकर मृतक के परिजन को सूचित करते हुए प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी है. इधर, मृतक के घर परिवार में सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. …………………. वज्रपात से मौत के डेढ़ वर्ष बाद भी नहीं मिला मुआवजा पुलिस अधिकारी विसरा रिपोर्ट लाने में नहीं ले रहे दिलचस्पी महिषी. क्षेत्र की सिरवार वीरवार पंचायत के सिरवार पुनर्वास में 6 सितंबर 2023 को हुई वज्रपात में स्थानीय ग्रामीण कैलू पासवान के पुत्र प्रिंस कुमार की मौत हुई थी. वज्रपात में साथ चल रहे गांव के ही खोखाय पासवान का पुत्र नीतीश कुमार व सुवन पासवान का पुत्र मनीष कुमार भी बुरी तरह झुलस गया था. दरभंगा में इलाज के बाद इन दोनों की जान बची थी. पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक प्रिंस की माता सुचिता देवी देवी ने महिषी थाना में यूडी केस दर्ज कराया था. तत्कालीन थानाध्यक्ष शिव शंकर ने 9 सितंबर 2023 को मामला दर्ज कर एएसआइ दिनेश यादव को आइओ बना अग्रेतर कार्रवाई का जिम्मा दिया था. मामला दर्ज किये जाने के डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी विसरा रिपोर्ट लाने में पुलिस दिलचस्पी नहीं ले रही व पीड़ित परिवार को सरकार प्रायोजित मुआवजा का भुगतान नहीं हो पाया है. आवेदिका सुचिता देवी ने जानकारी देते बताया कि तत्कालीन थानाध्यक्ष व आइओ का तबादला भी हो गया. कई बार एसपी कार्यालय का चक़्कर लगाने व आश्वासन मिलने के बाद भी पुलिस अधिकारी विसरा रिपोर्ट लाने में बहाना बना रहे. स्थानीय मुखिया मोना देवी, पंसस गुंजन देवी, सरपंच मणि कांत मुखिया, समाजसेवी नीतीश कुमार, रजनीश सिंह सहित अन्य ने एसपी से स्थानीय अधिकारी को निर्देश जारी कर विसरा रिपोर्ट उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel