15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समीक्षा बैठक में कई अधिकारी और कर्मियों पर गिरी गाज

सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मियों के साथ प्रखंड क्षेत्र में चल रहे सभी विकासात्मक कार्यों की एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी.

डीएम की समीक्षात्मक बैठक और स्थलीय निरिक्षण में मिली कमियां, वेतन रोक पूछा गया स्पष्टीकरण

कहरा. बुधवार को डीएम दीपेश कुमार के प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आयोजित प्रखंड क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मियों के साथ प्रखंड क्षेत्र में चल रहे सभी विकासात्मक कार्यों की एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अंचल, प्रखंड, मनरेगा, स्वच्छता सहित अन्य विभागों से क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गयी. जिसको लेकर डीएम ने मौजूद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. बैठक में दो प्रखंड स्वच्छता कर्मी, दो डाटा आपरेटर और मनरेगा पीओ पर कार्य में लापरवाही और अनियमितता बरतने को लेकर वेतन रोक स्पष्टीकरण पूछा गया.

बैठक में डीएम ने सभी अधिकारियों को अपने अपने विभाग द्वारा किये जा रहे अधूरे विकासात्मक कार्यों जल्द से पूर्ण कराने का निर्देश देते आगामी माह में फिर होने वाले समीक्षात्मक बैठक में प्रगति रिपोर्ट देने की बात कही, नहीं तो लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मियों पर कार्रवाई होने की बात कही. समीक्षात्मक बैठक में प्रखंड प्रमुख रचना प्रकाश को प्रखंड क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को सरजमीं पर उतारे जाने में सहयोग करते अपने स्तर से भी निरीक्षण करने को कहा गया. समीक्षात्मक बैठक के बाद नीलम देवी, आशीष कुमार और मनीष कुमार ने अंचलाधिकारी द्वारा कई महीनों से दाखिल खारिज और वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने की शिकायत करते उचित कार्रवाई करने की बात कही.

खेल मैदान के निरीक्षण के दौरान पीओ पर बिफरे डीएम

वहीं स्थलीय निरीक्षण के दौरान चैनपुर पंचायत में मनरेगा द्वारा लगभग 10 लाख की लागत से बनाये गये खेल मैदान का निरीक्षण किया. जिसमे खेल मैदान तक बिना पहुंच पथ के चलाये गये योजना को लेकर डीएम पीओ पर बिफर गये और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से खेल मैदान तक जल्द पहुंच पथ बनवाने का निर्देश दिया. वहीं बरियाही स्वास्थ्य केंद्र का स्थलीय निरीक्षण के दौरान एक डॉक्टर प्रियंका कुमारी के अनुपस्थित रहने के कारण वेतन रोकते स्पष्टीकरण पूछा गया. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा डीएम को स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गंदगी और मरीजों को नाश्ता और भोजन मिलने में अनियमितता बरतने की शिकायत मिलने पर बरियाही स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ एके गुप्ता का भी वेतन रोकते गंदगी और मरीजों को मेन्यू के अनुसार नाश्ता और भोजन मुहैया कराने की बात कही. निरीक्षण के क्रम में डीएम दीपेश कुमार ने बनगांव निवासी सेवानिवृत भारतीय प्रशासनिक अधिकारी उदय शंकर झा के मत्स्य विभाग के सहयोग से बनाये गये पोखर में मत्स्य पालन फार्म का भी निरीक्षण किया एवं अन्य लोगों को भी सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का लाभ ले स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर डीडीसी, नगर निगम अधिकारी, जिला पंचायती अधिकारी, सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के भी अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel